सुपरफॉस्ट ट्रेनों में होगी तैनाती
गौरतलब हो कि रेलवे ने दिल्ली-आगरा गतिमान एक्सप्रेस सेवा में ट्रेन होस्टेस तैनात करने का फैसला किया था। ऐसे में जब 5 अप्रैल को रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस सुपरफॉस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई देंगे। यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पहली ट्रेन होगी और इसमें होस्टेस की तैनाती की जाएगी। इसे महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ाने से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

नौ रूटों में होस्टेस की होगी तैनाती

रेल मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी की मानें तो गतिमान एक्सप्रेस में अच्छी से अच्छी सेवा देने का प्रावधान किया गया है। इसीलिए इस एक्सप्रेस ट्रेन को बाद में सभी नौ रूटों चलाया जाएगा और सभी में यह विशेषता उपलब्ध कराई जाएगी। इन रूटों में कानपुर-दिल्ली, चंडीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद शामिल है। उन्होंने कहा कि देश के पहले सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की इस खासियत को राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में भी बढ़ाने वाले हैं.

और क्या होंगी विशेषताएं

गतिमान एक्सप्रेस की खासियत की बात करें तो, यह ट्रेन दिल्ली से आगरा 200 किमी की दूरी 105 मिनट में तय कर लेगी। मौजूदा सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस आगरा से दिल्ली की तय करने में 120 मिनट का समय लेती है। इसमें 5400 एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के साथ 12 कोच होंगे। गतिमान एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 25 परसेंट अधिक होगा। इसमें हाई-पावर इमरजेंसी ब्रेक, ऑटोमैटिक फायर अलार्म, जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम और कोच में स्लाइडिंग डोर जैसी सुविधाएं होंगी. इंफोटेनमेंट के लिए ट्रेन में लाइव टीवी सर्विस उपलब्ध होगा।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk