ऐसे चला जीत का सफर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में मेहमान टीम के कप्तान डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने पहली पारी में शतक के दम पर टीम इंडिया के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाये। भारतीय टीम को जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य मिला, जिसे मेहमान टीम के कप्तान कोहली अपनी शानदार शतक के साथ महज 45.3 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे, हालांकि शिखर धवन को रन आउट कराने का एक झटका कप्तान को लगा, लेकिन अजिंक्या रहाणे के साथ शानदार साझेदारी में जीत का रास्ता आसान कर दिया।

रहाणे और कोहली की शानदार पारी

इस वनडे मुकाबले के दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहाणे और कोहली की जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली है। बता दें कि रहाणे ने 79 रन की पारी खेलकर कप्तान विराट के साथ 189 रन की साझेदारी की और एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

indvssa: 26 साल का सूखा खत्म कर जीती टीम इंडिया,जमकर बने रिकॉर्डविराट ने लगाया शतक

इस वनडे मकाबले में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी पारी खेलते हुए 33वां शतक लगाया। खास बात ये रही कि डरबन में ये विराट का पहला वनडे शतक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे शतक था। इसके अलावा कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर 11वां शतक लगाया और इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली की बराबरी की।

indvssa: 26 साल का सूखा खत्म कर जीती टीम इंडिया,जमकर बने रिकॉर्ड

पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हाराया

भारत ने डरबन में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हराया है। इससे पहले 7 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने 6 मैच जीते और एक का नतीजा नहीं निकला।

indvssa: 26 साल का सूखा खत्म कर जीती टीम इंडिया,जमकर बने रिकॉर्डचौथी बार शतक

ये बात अपने आप में खास है कि वनडे अंतरराष्ट्रीय में चौथी बार दोनों टीमों के कप्तान ने शतक लगाया है। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने लगातार पांचवीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया और इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की बराबरी की है।

indvssa: 26 साल का सूखा खत्म कर जीती टीम इंडिया,जमकर बने रिकॉर्ड

नौवां शतक लगाया

फाफ डू प्लेसी ने अपना नौवां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक लगाया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया, इससे पहले 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 274 रन का रिकॉर्ड बना था।

indvssa: 26 साल का सूखा खत्म कर जीती टीम इंडिया,जमकर बने रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk