वापसी करने का ऐलान

जानकारी के मुताबिक हाल ही में चोटिल तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इन दिनों काफी निराश हैं। उनके बायें टखने में चोट लगी है। जिससे उबरने में उन्हें कम से कम एक महीने का समय लगेगा। हालांकि वह इन दिनों अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहें हैं। फिजियोथेरेपिस्ट से लेकर वह जिम में पूरी गाइडलाइन को फॉलो कर रहे हैं। जिससे वह अब अगले महीने ही वापसी करने का ऐलान कर चुके हैं। उनका कहना है कि विश्व टी20 से पहले भारत के आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे पर नहीं जा पाने का अफसोस है। उन्हें इस पर जाने का काफी एक्साइटमेंट था, लेकिन इस चोट की वजह से चयनकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय तीन टी20 मैच के लिए उनके नाम का चयन नहीं किया।

तीसरे सबसे सफल गेंदबाज

गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच एकदिवसीय शुरू हो रही है। इसके अलावा तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी खेली जानी है। बतातें चलें तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बीते दो साल पहले अगस्त 2013 में पदार्पण किया था। आज वह भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज के रूप में पहचाने जा रहे हैं। अब तक मोहित शर्मा ने भारत की ओर से 26 वनडे और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है। इस साल भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इसी साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 50 ओवर के विश्व कप के दौरान मोहित ने छा गए थे। उन्होंने आठ मैचों में 24 . 15 की औसत से 13 विकेट चटकाए थे।

inextlive from Business News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk