जूट काफी ड्यूरेबल होता है और इसको मेंटेन करना भी काफी आसान है.

जूट को जनरली गोल्डन फाइबर कहा जाता है. सबसे सस्ते नेचुरल फाइबर से बने डेकोरेटिव आइटम्स अब काफी हाई रेट्स पर भी मिलने लगे हैं. इससे बने प्रोडक्ट्स आसानी से रीसाइकल भी हो जाते हैं जो इन्हें ईको फ्रेंडली बनाता है. साथ ही साथ ये होम डेकोर को एक क्लासी और एथनिक टच भी देते हैं. प्लास्टिक और दूसरे सिंथेटिक फाइबर्स से काफी बेहतर होने की वजह से जूट प्रोडक्ट्स की  डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है. आने वाले वक्त में भी यह एक इंपॉर्टेंट होम डेकोर मटीरियल साबित होगा.

जूट काफी ड्यूरेबल होता है और इसे मेंटेन करना काफी ईजी है. लोकल, रीजनल और नेशनल लेवल की हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशंस में जूट के प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अब तो ये ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर भी अवेलेबल हैं. अपनी पसंदीदा डिजाइन और बजट के अकॉर्डिंग आप इनकी ढेरों वैराइटीज में से कुछ अपने घर के लिए भी सेलेक्ट कर सकते हैं.

A closer lookJute runner and cushions

Features-  जूट की खासियत है कि

वो काफी मजबूत होता है और जल्दी

खराब नहीं होता. इसे रीसाइकल किया जा सकता है.

Fabric types- रॉ जूट से लेकर जूट कॉटन और जूट सिल्क भी मार्केट में अवेलेबल हैं.

Products- होम डेकोर की बात करें तो जूट से बने रग्स, कार्पेट्स, कर्टेंस, पिलो और कुशन कवर्स, वाज, फ्लॉवर्स और दूसरे आर्टिस्टिक आइटम्स जैसे लैम्प, झूले, वॉल हैंगिंग्स, वगैरह आसानी से मिल जाते हैं.

Prices-वैसे तो जूट काफी सस्ता फाइबर है और इसके रेट भी कम होते हैं लेकिन यूनीक हैंडीक्राफ्ट्स के रेट्स उसमें की गई मेहनत और स्किल के अकॉर्डिंग हाई भी हो सकते हैं.

Jute lanternsMoisture is jute’s enemy

Care- जूट को खराब करने वाला सबसे बड़ा

फैक्टर है पानी और मॉइश्चर. ये दोनों ही चीजें

जूट प्रोडक्ट्स को बहुत जल्दी खराब कर

देती हैं. बाथरूम, ह्यूमिडिटी या डायरेक्ट सनलाइट वाली जगहों पर जूट प्रोडक्ट्स को रखने से

हमेशा बचें.

Availability- जूट की चीजें हैंडीक्राफ्ट शॉप्स में ईजिली मिल जाती हैं. आप चाहें तो अपनी सिटी में लगी एग्जीबिशन से भी इन्हें खरीद सकते हैं.