नई दिल्ली (पीटीआई) International Women's Day 2020प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर आज मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। वह इंटरनेशनल वूमेन डे पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को सौंपेंगे जो लोगों को प्रेरित करती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस महिला दिवस पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन महिलाओं को सौंपूंगा जिनके जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं। यह उन्हें लाखों लोगों में प्रेरणा को प्रज्वलित करने में मदद करेगा। "क्या आप ऐसी महिला हैं या क्या आप ऐसी प्रेरणादायक महिलाओं को जानते हैं? #SheInspiresUs का उपयोग करके ऐसी कहानियों को साझा करें।

सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का यह ट्वीट सोमवार को उनके पोस्ट के बाद सभी अटकलों पर विराम लगाता है कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने के बारे में सोच रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने ट्वीट के साथ सोशल मीडिया पर लिखा था कि इस रविवार को वो फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहे हैं। लगभग एक घंटे में, ट्वीट को 26,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया था।

पीएम के फाॅलोवर्स को बड़ा धक्का लगा था

पीएम नरेंद्र मोदी के इस पोस्ट के बाद उनके फाॅलोवर्स को बड़ा धक्का लगा था। पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की खबर से उनके फाॅलोवर्स कितने आहत हैं इसका अंदाजा पीएम के लिए रिक्वेस्ट ट्रेंड से ही लगा सकते हैं कि कल से अब तक कई रिक्वेस्ट हैशटैग के साथ ट्रेंड हो चुके हैं। लोग इन ट्रेंड्स के जरिए पीएम से रिक्वेस्ट कर रहे थे।

National News inextlive from India News Desk