कार्तिक-रोहित शर्मा का जलवा

आईपीएल 2013 में ट्यूजडे को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के नाम रहा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम ने दिल्लीक डेयरडेविल्सा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 20 ओवरों में 5 विकेट पर रेकार्ड 209 रन बना डाले. टीम की ओर से भले ही स्टाईर बल्लेरबाज कैप्टिन रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर नाकाम रहे लेकिन दिनेश कार्तिक के आतिशी 86 रन और रोहित शर्मा की तूफानी बैटिंग ने इसकी भरपाई कर दी.

कार्तिक ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और दो सिक्सर जड़े. 86 रनों तक पहुंचने के लिए कार्तिक ने सिर्फ 48 गेंदें ली. वहीं रोहित शर्मा ने भी उनका जमकर साथ दिया. शर्मा ने 50 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे. दिल्लीं डेयरडेविल्सा का कोई भी गेंदबाज रनों के इस तूफान को थामने में नाकामयाब रहा. आशीष नेहरा को दो और इरफान पठान व मर्केल को एक-एक विकेट मिला. सचिन तेंदुलकर एक बार फिर रन आउट हुए.   

काम न आई जुनेजा की मेहनत

210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से डेविड वार्नर और मन्प्रीत जुनेजा ने मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने की भरपूर कोशिश की. वार्नर ने मिचेल जॉनसन की गेंद पर अंबाती रायडू के हाथों कैच आउट होने से पहले 61 रन बनाए. वार्नर ने 37 गेंदें खेली और अपनी पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के लगाए.

वहीं जुनेजा रनआउट होने से पहले किसी तरह मैच को आखिर तक खींचने में कामयाब रहे. उन्होंने 40 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस के 209 रनों के जवाब में डेयरडेविल्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी. लसित मलिंगा, प्रज्ञान ओझा और कायरन पोलार्ड ने मुंबई की ओर से दो-दो विकेट लिए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk