कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 29वां मैच मंगलवार को CSK vs SRH के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए धोनी के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी था। ऐसे में पूरी टीम मैच अपने पक्ष में करने में जुट गई। बल्लेबाजों सेे लेकर गेंदबाजों तक, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते अंत में सीएसके 20 रन से विजयी रहा। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें भी जिंदा हो गई। आइए जानें इस जीत में किन खिलाड़ियों का रहा अहम योगदान।

सैम करन
लगातार हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स जब मंगलवार को SRH के सामने उतरी तो उनके पास नई रणनीति थी। पहली बार हुआ जब शेन वाटसन टीम में हो और उन्हें ओपनिंग में नहीं भेजा गया। वाटसन की जगह तेज गेंदबाज सैम करन सीएसके के लिए ओपनिंग करने आए। टीम मैनेजमेंट का यह दांव काम कर गया। करन ने 21 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिला दी थी। इस पारी में करन के बल्ले से दो छक्के और तीन चौके निकले। उन्हें जिस काम के लिए भेजा गया था, उसे सैम ने बखूबी पूरा किया। इसके बाद गेंदबाजी में सैम ने SRH का सबसे बड़ा डेविड वार्नर का विकेट लिया। अपने तीन ओवर के स्पेल में सैम ने 18 रन देकर एक विकेट लिया।

रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक रवींद्र जडेजा ने भी इस जीत में अहम योगदान दिया। जडेजा ने भी पहले बल्ले और फिर गेंदबाजी में कमाल दिखाया। सीएसके को अच्छी शुरुआत के बाद जब फिनिशर्स जल्दी आउट हो गए तो ऐसे में जडेजा ने एक छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। अंत में जडजा ने 10 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और तीन चौके शामिल है। यही नहीं गेंदबाजी में जडेजा ने जाॅनी बेयरेस्टो का अहम विकेट चटकाया। अपने तीन ओवर में जडेजा ने 21 रन देकर एक विकेट चटकाया।

ड्वेन ब्रावो
SRH को अंतिम ओवर में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी। लक्ष्य तो कठिन था मगर नामुमकिन नहीं। एक वक्त चेन्नई के फैंस की सांसे थम गई थी। मगर ड्वेन ब्रावो ने अंतिम ओवर इतना बढ़िया फेंका कि, मैच जिताकर ही लौटे। आखिरी ओवर में ब्रावो ने मात्र एक रन दिया। टी-20 क्रिकेट में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब 20वें ओवर में सिर्फ एक रन गया हो। यही नहीं ब्रावो ने ओवर की तीसरी गेंद पर एक विकेट भी चटकाया और अंत में टीम को 20 रन से जीत दिलाई।