कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL के 13वें सीजन में वो सब देखने को मिल रहा, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। इस सीजन में अभी तक सबसे फिसड्डी टीम चेन्नई सुपर किंग्स सबित हुई है। CSK को लगातार तीन हार मिल चुकी है। तीसरी हार शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से मिली। SRH ने पहले खेलते हुए इस मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में धोनी की अगुआई वाली CSK की टीम 7 रन से हार गई।

2014 के बाद पहली बार लगातार 3 मैच हारी CSK
आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा हालत काफी खराब है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं जिसमें सिर्फ पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली। उसके बाद तीन मैच हुए और तीनों में चेन्नई सुपर किंग्स हार गई। CSK की इतनी खराब फाॅर्म बहुत कम देखने को मिलती है। आपको बता दें इससे पहले 2014 में धोनी की टीम लगातार तीन मैच हारी थी।

धोनी भी नहीं जिता पाए मैच
दुनिया के बेहतरीन फिनिशर्स में से एक महेंद्र सिंह धोनी का जादू गायब सा दिख रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में धोनी अंत तक क्रीज पर डटे रहे मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। माही ने 36 गेंदों में 47 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था। धोनी नाबाद लौटे मगर टीम लक्ष्य हासिल करने से सात रन से चूक गई। मैच के दौरान धोनी को कई बार थकते देखा गया। दुबई में गर्मी से कई खिलाड़ी परेशान हैं, ऐसे में 39 वर्षीय धोनी भी थक गए। उन्हें मैदान पर गर्मी और थकान से जूझते देखा गया।

प्वाॅइंट्स टेबल में सबसे नीचे
मौजूदा आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में सबसे नीचे है। धोनी ने चार मुकाबलों में सिर्फ एक मैच जीता है। ये मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच खेला गया था। CSK के खाते में सिर्फ दो अंक है और टीम आठवें पायदान पर है। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब को भी तीन हार का सामना करना पड़ा मगर KXIP का रन रेट बेहतर है इसलिए पंजाब की टीम सातवें नंबर पर है और धोनी की टीम आठवें नंबर पर स्थित है।