कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ियों को खूब प्रोत्साहित किया जाता है। पांड्या से लेकर पंत तक, तमाम खिलाड़ी आईपीएल खेलकर ही स्टार बने। ये साल भी इससे अछूता नहीं है। आईपीएल 13 में अब तक जितने मुकाबले खेले गए, युवा खिलाड़ियों ने आगे आकर टीम का कांफिडेंस जीता। उनमें से एक देवदत्त पड्डीकल भी हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में खेलता है और आते ही छा गया।

डेब्यू मैच में जड़ी हाॅफसेंचुरी
टूर्नामेंट शुरु होने से पहले जिन नए चेहरों की सबसे ज्यादा बात हो रही थी, उसमें एक नाम देवदत्त का भी है। अपने हुनर के दम पर सुर्खियों में आए देवदत्त से सभी को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी। खासतौर से विराट सेना में जहां बल्लेबाजों की कमी नहीं है। उस टीम में देवदत्त पड्डीकल ओपनिंग करने आए और 42 गेंदों में 56 रन बना गए। बहुत से दर्शक देवदत्त को पहली बार खेलते देख रहे थे मगर इस बल्लेबाज ने इस सीजन बता दिया कि उनमें कितना दम है।

कौन हैं देवदत्त पड्डीकल
केरल में जन्में देवदत्त पड्डीकल एक शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं। हालांकि वह कर्नाटक के लिए खेलते हैं। घरेलू मैचों में इस युवा खिलाड़ी का बल्ला जमकर बोलता है। देवदत्त भारत ए, अंडर-19 खेल चुके हैं। यह टाॅप ऑर्डर बैट्समैन हैं और अपनी टाइमिंग और शानदार स्ट्रोक प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं।

देवदत्त ने शेयर की कोहली के साथ वाली पुरानी तस्वीर
देवदत्त ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर एक तस्वीर पोस्ट की, जो काफी चर्चा का विषय है। इस फोटो में देवदत्त टीन एज के नजर आ रहे। उनके बगल में विराट कोहली खड़े हैं, यानी कि देवदत्त काफी पहले ही विराट के फैन रहे हैं। उस समय उनकी उम्र भले कम थी मगर आज वही किशोर पड्डीकल अपने हीरो कोहली के साथ मैच खेल रहा है।

चार मैचों में जड़ी तीन फिफ्टी
देवदत्त ने आईपीएल में अब तक तीन हाॅफसेंचुरी जड़ दी है। आईपीएल में सबसे कम मैचों में तीन हाॅफसेंचुरी जड़ने वाले सबसे तेज बल्लेबाज देवदत्त है। पड्डीकल को यह मुकाम हासिल करने में सिर्फ चार मैच लगे। इससे पहले चार बल्लेबाजों ने तीन आईपीएल अर्धशतक लगाने के लिए पांच पारिया खेली थी।