शहर चुनें close

IPL 2020 Final DC vs MI Pitch Report: पहले बैटिंग करने वाली टीम जीत सकती है फाइनल

By: Abhishek Kumar Tiwari | Updated Date: Tue, 10 Nov 2020 18:11:38 (IST)
IPL 2020 Final DC vs MI Pitch Report: पहले बैटिंग करने वाली टीम जीत सकती है फाइनल
IPL 2020 का फाइनल मुकाबला आज शाम को दुबई में खेला जाएगा। एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स। डीसी पहली बार आईपीएल फाइनल खेलेगी। ऐसे में उन पर थोड़ा दबाव होगा। मगर पिच की बात करें तो यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा हैं।

HIGHLIGHT

  1. आज होगा IPL 2020 का फाइनल मुकाबला
  2. DC vs MI के बीच खेला जाएगा मैच
  3. दुबर्इ में खेलने उतरेंगी दोनों टीमें
  4. पहली बार फाइनल खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स
  5. डिफेंडिंग चैंपियन है मुंबर्इ इंडियंस

IPL के 13वें सीजन का अंतिम मैच आज खेला जाएगा। यह फाइनल मुकाबला है जिसमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होंगी। डीसी पहली बार फाइनल खेल रही है वहीं मुंबई छठी बार खिताबी जंग में उतरेगी। वैसे यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। रोहित शर्मा की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। ऐसे में वह अपनी ट्राॅफी बचाने की कोशिश करेंगे। वहीं दिल्ली के पास 13 साल बाद पहला आईपीएल खिताब जीतने का मौका होगा।

10 Nov,2020
  • 18:11 PM

    थोड़ी देर में शुरु होगा मैच
    आईपीएल फाइनल की घड़ी नजदीक आ गई है। कुछ देर में टाॅस होने जा रहा है। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

  • 16:28 PM

    कैसा है पिच का मिजाज
    IPL 2020 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद करती है। बशर्ते खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें। पिछले दिनों दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिच ने बल्लेबाजों के लिए भरपूर रन दिए। इस स्थान पर पिछले आईपीएल 2020 मैच में, मुंबई इंडियंस ने 200 का विशाल स्कोर दर्ज किया था जिससे पता चलता है कि पिच काफी मददगार है।

  • 16:26 PM

    तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
    शुरुआत में पिच तेज गेंदबाजों की मददगार है। यानी कि सटीक लाइन लेंथ पर गेंद फेंकी गई तो यह बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकती है। मैच की प्रगति के दौरान गति में बदलाव महत्वपूर्ण हो सकता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों को उनके पैर की उंगलियों पर गेंद रखने पर मदद मिलेगी। मैदान का एक किनारा दूसरे से अपेक्षाकृत बड़ा होने के कारण, बल्लेबाज उसी को भुनाने की कोशिश कर सकते थे।

  • 15:53 PM

    पहले बैटिंग करना बेहतर
    ओस से ज्यादा कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है, दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती हैं। यहां 170-180 का स्कोर अच्छा हो सकता है। हालांकि दोनों टीमों के बिग हिटर को देखते हुए यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

  • 15:32 PM

    टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन- दिल्ली कैपिटल्स
    शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कैप्टन), शिमरोन हेटमेयर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे / हर्षल पटेल, 9 कगिसो रबाडा, आर अश्विन, एनरिच नार्तेजे।

  • 15:30 PM

    टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन- मुंबर्इ इंडियंस
    रोहित शर्मा (कैप्टन), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट / जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह।

ज्यादा पठित

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK