नई दिल्ली (एएनआई)। किंग्स इलेवन पंजाब गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आगामी संस्करण के लिए यूएई के लिए प्रस्थान करने वाली पहली फ्रेंचाइजी बन गई। किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक फ्लाइट में खुद की एक तस्वीर साझा की और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया: "अपेन मुंडे, ऑफ दुबई।" इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स भी आज यूएई के लिए भी प्रस्थान करेगा, इस बात की जानकारी उनके टि्वटर हैंडल पर दी गई है।

एक दिन बाद जाएगी चेन्नई की टीम
फ्रैंचाइज़ी ने अपने खिलाड़ियों को यूएई के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार होने की तस्वीरें साझा कीं और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया - "यूएई तैयार।" इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पुष्टि की थी कि उनकी टीम 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी।

19 सितंबर से शुरु होगा आईपीएल
आईपीएल का 13 वां सीजन 53 दिनों तक खेला जाएगा। 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल के मैच तीन स्थानों - अबू धाबी, शारजाह और दुबई में होंगे। फाइनल मैच इस बार वर्किंग डे पर खेला जाना है। इससे पहले रविवार को मैच खेले जाते थे मगर इस बार मंगलवार को खिताबी मुकाबला होगा। इस बार, दोपहर और शाम दोनों मैच सामान्य से आधे घंटे पहले खेले जाएंगे। बीसीसीआई की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया था, '53 दिवसीय टूर्नामेंट 10:30 बजे से 15:30 IST से शुरू होगा, जबकि शाम के मैच 19:30 IST से शुरू होंगे।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk