शहर चुनें close

IPL 2020 KXIP vs KKR Match Report: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 रन से जीता मैच, Kings XI Punjab को मिली छठवीं हार

By: Abhishek Kumar Tiwari | Updated Date: Sat, 10 Oct 2020 19:48:05 (IST)
IPL 2020 KXIP vs KKR Match Report: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 रन से जीता मैच, Kings XI Punjab को मिली छठवीं हार
आईपीएल 2020 में केकेआर ने शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम की इस सीजन यह छठवीं हार है।

HIGHLIGHT

  1. KXIP vs KKR के बीच हुआ मुकाबला
  2. अबूधाबी में खेला गया था मैच
  3. 2 रन से हारे किंग्स इलेवन पंजाब
  4. टूर्नामेंट में मिली छठवीं हार
  5. अंक तालिका में सबसे नीचे KXIP

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2020 का 24वां मैच Kings XI Punjab बनाम Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया। ये मैच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में आयोजित किया गया। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी। इसी के साथ पंजाब ने दो रन से मैच गंवा दिया और इस टूर्नामेंट में उनको छठवीं हार मिली।

10 Oct,2020
  • 19:45 PM

    2 रन से हारी किंग्स इलेवन पंजाब
    केकेआर द्वारा मिले 165 रन का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर्स केएल राहुल और मंयक अग्रवाल ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी पोजीशन पर पहुंचाया। मगर पहले मयंक (56) और फिर राहुल (74) के आउट होने के बाद पंजाब ने जीता हुआ मैच गंवा दिया। Kings XI Punjab की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी और इसी के साथ पंजाब दो रन से हार गया।

  • 17:24 PM

    किंग्स इलेवन पंजाब को मिला 165 रन का लक्ष्य
    केकेआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। अब किंगस इलेवन पंजाब को जीत के लिए 165 रन बनाने हैं।

  • 17:12 PM

    KKR का पांचवां विकेट गिरा
    केकेआर का पांचवां विकेट भी गिर गया। आंद्रे रसेल 5 रन बनकार पवेलियन लौट गए। इस बल्लेबाज का शिकार युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने किया।

  • 17:01 PM

    17 आेवर खत्म, केकेआर का स्कोर 132/3
    कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 17 ओवर खत्म हो गए। शुरुआत में विकेट गिरने के चलते बल्लेबाजों ने काफी धीमा खेला। मगर अंतिम ओवर्स में बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु की। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल (56) और दिनेश कार्तिक (43) मौजूद हैं।

  • 16:42 PM

    14 आेवर खत्म, केकेआर का स्कोर 91/3
    कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 14 ओवर खत्म हो गए। टीम को स्कोर अभी बहुत कम है। शुरुआत में विकेट गिरने के चलते बल्लेबाजों ने काफी धीमा खेला। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल (44) और दिनेश कार्तिक (13) मौजूद हैं।

  • 16:36 PM

    KKR का तीसरा विकेट गिरा
    केकेआर का तीसरा विकेट भी गिर गया। इयोन मोर्गन 24 रन बनाकर चलते बने। मोर्गन का शिकार रवि बिश्नोई ने किया।

  • 16:19 PM

    9 आेवर खत्म, केकेआर का स्कोर 49/2
    कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 9 ओवर खत्म हो गए। टीम को स्कोर अभी बहुत कम है। जैसी शुरुआत की उम्मीद थी, वैसी मिली नहीं। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर गए। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल (24) और इयोन मोर्गन (15) मौजूद हैं।

  • 15:58 PM

    5 आेवर खत्म, केकेआर का स्कोर 19/2
    कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 5 ओवर खत्म हो गए। टीम को जैसी शुरुआत की उम्मीद थी, वैसी मिली नहीं। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर गए। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल (12) और इयोन मोर्गन (0) मौजूद हैं।

  • 15:52 PM

    KKR का दूसरा विकेट गिरा
    केकेआर का दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया। ओपनर राहुल त्रिपाठी के बाद नीतीश राणा भी पवेलियन लौट गए। राणा रन आउट हुए।

  • 15:48 PM

    3 आेवर खत्म, केकेआर का स्कोर 13/1
    कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 3 ओवर खत्म हो गए। टीम को जैसी शुरुआत की उम्मीद थी, वैसी मिली नहीं। पिछले मैच के हीरो राहुल त्रिपाठी चार रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल (7) और नीतीश राणा (1) मौजूद हैं।

  • 15:46 PM

    पहला विकेट गिरा
    केकेआर का पहला विकेट गिर गया है। ओपनर राहुल त्रिपाठी को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। राहुल चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल और नीतीश राणा मौजूद हैं।

  • 15:09 PM

    केकेआर ने जीता टाॅस, पहले बैटिंग
    केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक बदलाव किया गया। युवा पेसर शिवम मावी की जगह टीम में प्रसिद्घ कृष्णा को शामिल किया गया है।

  • 13:53 PM

    कैसा है पिच का मिजाज
    शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में पिच काफी संतुलित है और बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को भरपूर मदद मिलती है। बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने से पहले थोड़ा समय क्रीज पर गुजारना होगा। उन्हें मैदान के छोटे हिस्से को निशाना बनाना चाहिए। अबू धाबी में पिछले मैचों में, ओस ने अपनी भूमिका निभाई है और साथ ही साथ नहीं भी। अबू धाबी में पहले बल्लेबाजी करने या पीछा करने का सिलसिला जारी है। अतिरिक्त उछाल के अलावा, पेसरों ने नई गेंद के साथ स्विंग का आनंद लिया है।

  • 12:33 PM

    केकेआर यहां दो बार चख चुकी जीत का स्वाद
    वहीं केकेआर की बात करें तो टीम ने इस सीजन यहां तीन मैच खेले जिसमें दो में जीत मिली और एक हार गए। आज का मुकाबला काफी रोचक होगा। ओवरऑल देखें तो किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले टीम ने यहां करीब दोगुने मैच खेले है। केकेआर के खाते में यहां 6 मैच दर्ज हैं जिसमें तीन में जीते, वहीं तीन मुकाबले गए हार।

  • 12:32 PM

    अबूधाबी में इस साल नहीं जीते पंजाब
    ये मुकाबला अबूधाबी में खेला जाएगा, जहां का मैदान इस सीजन पंजाब के खिलाड़ियों को जंचा नहीं है। टीम ने इससे पहले इस मैदान में एक मैच खेला था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बार टीम भले ही यहां पहली जीत की तलाश में है मगर ओवरऑल रिकाॅर्ड देखें तो टीम ने यहां तीन मैच खेले जिसमें दो में जीत और एक में हार मिली। यह दोनों जीत साल 2014 में खेले गए मुकाबलों में आई थी।

ज्यादा पठित

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK