कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 31वां मैच शुक्रवार को Kings XI Punjab बनाम Royal Challengers Bangalore के बीच खेला गया। इस मुकाबले का रोमांच अंतिम गेंद तक रहा। आखिरी बाॅल पर निकोलस पूरन ने चहल की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। एक वक्त लग रहा था कि ये मैच पंजाब के हाथ से निकल जाएगा मगर क्रिस गेल ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में योगदान दिया। आइए जानें कौन हैं किंग्स इलेवन पंजाब की जीत के हीरो।

केएल राहुल
इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले केएल राहुल का बल्ला खूब चल रहा है। राहुल अब तक खेले गए 8 मैचों में 448 रन बना चुके हैं। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी राहुल ने 49 गेंदों में 61 रन की मैचजिताउ पारी खेली। इस इनिंग में राहुल ने 5 छक्के और 1 चौका मारा। राहुल अंत तक क्रीज पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते केएल राहुल। फोटोः एपी

मयंक अग्रवाल
आईपीएल 2020 में केएल राहुल और मंयक अग्रवाल की जोड़ी सबसे खतरनाक बन चुकी है। इस जोड़ी ने मिलकर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल जहां सबसे ज्यादा रन बनाकर सीजन के टाॅप स्कोरर हैं वहीं मंयक उनसे बस एक कदम पीछे दूसरे पायदान पर है। आरसीबी के खिलाफ मयंक ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 25 गेंदों में 45 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल है। इस सीजन मयंक अब तक 382 रन बना चुके हैं।

क्रिस गेल
चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती क्रिस गेल ने मैदान में उतरते ही हड़कंप मचा दिया। शुक्रवार को फैंस को विंटेज गेल की झलक देखने को मिली, जो आसानी से लंबे-लंबे छक्के लगा देते हैं। गेल ने आरसीबी के खिलाफ 45 गेंदों में 53 रन बनाए जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल है। हालांकि आखिरी ओवर में गेल रन आउट हो गए, नहीं तो पंजाब को जीत उसी गेंद पर मिल जाती। गेल की फाॅर्म वापसी टीम के लिए बेहतर संकेत है।आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते क्रिस गेल। फोटोः एपी

मुरुगन अश्विन
शारजाह जैसे मैदान में बड़े स्कोर आसानी से बनते हैं मगर किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की टीम को 171 रन पर ही रोक लिया। स्पिनर मुरुगन अश्विन ने तो फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि बड़े से बड़े बल्लेबाज फीके पड़ गए। मुरुगन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने सबसे बड़ा शिकार एरोन फिंच का किया। फिंच 20 रन बनाकर आउट हुए।