कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL का 13वां सीजन काफी यादगार बन गया। इस बार जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची। वहीं सीएसके पहली बार प्लेऑफ से बाहर हुई। सिर्फ टीम ही नहीं खिलाड़ियों ने भी काफी कुछ अनोखा किया। इस बार कुल आठ रिकाॅर्ड तोड़े गए। आइए इन पर डालते हैं नजर..

बुमराह का बेस्ट टी 20 आंकड़ा
जसप्रीत बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के क्वालीफायर 1 में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार जीता, जिससे मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली। भारत के तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवरों में 14 रन देकर चार विकेट लिए, जिसके चलते एमआई ने डीसी को 57 रनों से हराया। बुमराह का टी-20 क्रिकेट का अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

दिल्ली कैपिटल्स ने डक की हैट्रिक दर्ज
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के टाॅप 3 बल्लेबाल पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन तीनों डक आउट हुए। पृथ्वी शॉ को सेट होने का मौका नहीं मिला दो गेंदों का सामना करने के बाद, ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें तीसरे पर वापस भेजा। फिर रहाणे क्रीज पर आए जिन्हें पांचवीं गेंद पर बोल्ड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह अटैक करने आए और तेज गेंदबाज का सामना कर रहे धवन अभी खाता भी नहीं खेले थे कि वह पवेलियन लौट गए।

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 183 रिकॉर्ड साझेदारी
केएल राहुल और अग्रवाल के बीच यह आईपीएल में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। यह 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श के बीच 202 रन के पीछे किसी भी विकेट के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

इनिंग्स के आखिरी 12 बॉल्स में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट
पारी की आखिरी 12 गेंदों में राहुल तेवतिया का स्ट्राइक रेट 375 था, 10 से ज्यादा गेंदों के साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले आईपीएल में किसी बल्लेबाज ने आखिर में इतने ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन नहीं बनाए। तेवतिया के स्ट्राइक रेट में इजाफा की वजह उनकी पंजाब के खिलाफ खेली गई वो आतिशी पारी है जिसमें उन्होंने एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे।

केएल राहुल बने सबसे तेज दो हजारी
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बल्लेबाज केएल राहुल गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2,000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के दौरान राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की। अपनी 60 वीं पारी में यह कारनामा करते हुए राहुल ने बैटिंग लीजेंड पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले सचिन सबसे तेज दो हजारी बनने वाले भारतीय थे। तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 63वीं पारी में हासिल की थी मगर राहुल उनसे आगे निकल गए।

CSK के लिए फाफ-वॉटसन की रिकॉर्ड साझेदारी
फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉटसन की सलामी जोड़ी ने KXIP के खिलाफ CSK की सर्वोच्च साझेदारी को नौ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सीएसके का पिछला सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग विकेट, 2011 में माइक हसी और मुरली विजय द्वारा लिया गया था, जब उन्होंने चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ 159 रन बनाए थे। मगर डु प्लेसिस और वाटसन ने 181 रन बनाए थे। यह किसी भी विकेट के लिए KXIP के खिलाफ और आईपीएल के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

शिखर धवन के रिकाॅर्ड लगातार दो शतक
दिल्ली कैपिटल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। धवन ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अपना शतक पूरा करते ही उपलब्धि हासिल कर ली। KXIP के खिलाफ मैच में, धवन ने केवल 57 गेंदों पर अपना शतक बनाया। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले। इससे पहले मुकाबले में गब्बर ने सीएसके के खिलाफ शतक ठोंका था।

मोहम्मद सिराज का ऐतिहासिक पहला ओवर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम भी रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। सिराज एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 26 वर्षीय ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मैच में सिराज के आंंकड़े 4-2-8-3 थे।