कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 32वां मैच आज शाम को Mumbai Indians (MI) बनाम Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच खेला जाएगा। मुंबई के लिए इस मैच में जीत उन्हें अंक तालिका में टाॅप पर पहुंचा देगी। वहीं केकेआर चाहेंगे कि एक और मुकाबला जीतकर विराट सेना को नीचे खिसकाया जाए। खैर जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो मुकबला आसान नहीं रहने वाला। आंकड़ों में तो मुंबई अपनी विरोधी केकेआर पर भारी पड़ती दिख रही है। MI ने सात मैचों में से अपने नाम के खिलाफ पांच जीत दर्ज की हैं, केकेआर ने इस प्रकार आईपीएल 2020 में सात मैचों में चार जीत हासिल की हैं। अपने आखिरी मुकाबले में, MI ने KKR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 70 रन की पारी खेली थी।

टीमों के मुख्य प्लेयर

क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने तीन मैचों में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया जब एमआई ने दिल्ली कैपिटल्स का सामना किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। ये पारी तब आई जब DC की टीम में एनरिक नार्जे और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज थे। यह विकेटकीपर-बल्लेबाज अपनी अच्छे फॉर्म को जारी रखने और KKR के खिलाफ एक और पारी खेलने की तैयारी में होगा।

शुभमन गिल
7 मैचों में 254 रन बनाने के बाद, शुभमन गिल इस आईपीएल सीजन में केकेआर के प्रमुख रन-गेनर रहे हैं। आखिरी दो पारियों में उन्होंने 57 और 34 रन की पारी खेली थी। टीम चाहेगी कि दाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करे।

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने कई बार अपनी पारी से टीम को जीत दिलाई है। उनकी अंतिम दो पारियां, जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और डीसी के खिलाफ क्रमशः 79 * और 53 रन बनाए, उसी की गवाही है। राइट-हैंडर लगातार तीसरा अर्धशतक बनाना चाहेंगे। यादव का बल्ला चलता है तो मुंबई को जीत मिलना तय है।

एमआई की गेंदबाजी तिकड़ी
जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट और जेम्स पैटिंसन ने इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह और बोल्ट के नाम 11 विकेट हैं, वहीं पैटिंसन 9 विकेट दर्ज कर चुके हैं। दूसरे शब्दों में, तीनों ने मिलकर 31 विकेट लिए हैं और इससे MI को काफी फायदा हुआ है, जिससे उन्हें अपने सात मैचों में से 5 में जीत मिली है। तीनों एक बार फिर से एमआई की किस्मत में अहम भूमिका निभाएंगे।

प्वाॅइंट्स टेबल पर टीमों की पोजीशन
MI और KKR के मैच के परिणाम का असर प्वाॅइंट्स टेबल पर जरूर पड़ेगा। मुंबई की टीम इस समय 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर आज का मुकाबला वो जीत जाते हैं तो उनके 12 अंक हो जाएंगे और वो दिल्ली को पछाड़ नंबर वन बन जाएंगे। वहीं केकेआर भी 10 अंक लेकर आरसीबी को पछाड़ना चाहेगी। केकेआर इस समय चौथे पायदान पर है।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, क्विंटन डी काॅक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइट राइडर्स
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, लाॅकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्घ कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।