कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में Mumbai Indians बनाम Rajasthan Royals के बीच रोमांचक मैच खेला गया। ये मैच राजस्थान के लिए काफी अहम था क्योंकि उन्हें हार की हैट्रिक तोड़नी थी मगर RR ऐसा नहीं कर पाए। मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में राजस्थान को 57 रनों से हराया। इसी के साथ MI की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है वहीं राजस्थान राॅयल्स को लगातार तीसरी हार मिली। MI की इस जीत में बुमराह और सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा।विकेट मिलने का जश्न मनाते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। फोटोः एपी

बुमराह ने ढाया कहर
मुंबई इंडियंस की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। बुमराह ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से ऐसा कहर ढाया कि राजस्थान के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके। बूम-बूम नाम से मशहूर बुमराह ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 20 रन दिए। यही नहीं उन्होंने चार अहम विकेट भी निकाले। बुमराह ने सबसे पहला शिकार स्टीव स्मिथ का किया। स्मिथ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया का शिकार किया।तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन कप्तान रोहित शर्मा के साथ। फोटोः एपी

पैटिंसन ने किया बटलर का शिकार
राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर रहे। बटलर ने 44 गेंदों में 70 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने पांच छक्के लगाए। एक वक्त बटलर काफी खतरनाक लग रहे थे मगर पैटिंसन ने ऐन मौके पर बटलर को पवेलियन भेजकर टीम को मैच में वापस ला दिया। जेम्स पैटिंसन ने बटलर को कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट करवाया।राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ शाॅट लगाते सूर्यकुमार यादव। फोटोः एपी

अबूधाबी में चमके सूर्य
मुंबई इंडियंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए यादव अंत तक नाबाद रहे। सूर्यकुमार ने 47 गेंदों में 79 रन बनाए। इसमें दो छक्के और 11 चौके शामिल हैं। रोहित और क्विंटन डी काॅक के आउट होने के बाद यादव क्रीज पर डटे रहे और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।