कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL के 13वें सीजन का 28वां मैच आज शाम को Royal Challengers Bangalore (RCB) बनाम Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन अभी तक बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों के आठ अंक है हालांकि रन रेट के मामले में केकेआर बेहतर है जिसके चलते वो आरसीबी से एक पायदान ऊपर है। आज जो भी टीम जीतेगी वह टाॅप 2 में शामिल हो सकती है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

किसकी-कितनी जीत और हार
आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ अपनी 37 रन की जीत के साथ आज मैदान में उतर रही है। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में आरसीबी के गेंदबाजों ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को सीजन की चौथी जीत दिलाई। RCB ने CSK के खिलाफ अपनी जीत के अलावा, राजस्थान रॉयल्स (RR), मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पछाड़ते हुए, अपने नाम अब तक चार जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं केकेआर की बात करें तो वे किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और CSK के खिलाफ अपने पिछले दो मैचों में जीत के साथ जीत की हैट्रिक बनाना चाह रहे हैं। केकेआर ने अपने आखिरी पांच में से चार मैच जीते हैं। ऐसे में विराट सेना पर वे भारी पड़ सकते हैं।

टीमों के मुख्य प्लेयर

विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपने आखिरी मैच में जबरदस्त फाॅर्म में दिखे। सीएसके के खिलाफ टीम को जीत दिलाते हुए कोहली ने 52 गेंदों में 90 रन बनाए थे, जिसमें 50 रन तो उन्होंने दौड़कर लिए। विराट कोहली ने अपनी अंतिम तीन पारियों में 200 से अधिक रन बनाए हैं। ऐसे में केकेआर के लिए इस बल्लेबाज को रोकना आसान नहीं होगा। वैसे भी केकेआर वो टीम है जिसके खिलाफ कोहली ने 2018 से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस टीम के अगेंस्ट विराट को औसत करीब 95 का हो जाता है।

दिनेश कार्तिक
किंग्स इलेवन पंजाब पर KKR की जीत में दिनेश कार्तिक का अहम योगदान रहा। केकेआर के कप्तान ने 29 गेंदों में 58 रन बनाए और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिसके बाद पंजाब की टीम 2 रन से मैच हार गई। दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक आरसीबी के खिलाफ भी अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए उत्सुक होंगे क्योंकि केकेआर अपनी पांचवीं जीत की तलाश में है।

वाशिंगटन सुंदर
स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर इस आईपीएल में बहुत कंजूस गेंदबाज रहे हैं। सुदंर के खिलाफ रन बनाना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा। खासतौर से पाॅवरप्ले में कप्तान विराट कोहली इस गेंदबाज का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं। सीएसके के खिलाफ शेन वाटसन और फाॅफ डु प्लेसिस का विकेट लेकर सुंदर ने टीम की मैच में पकड़ मजबूत बनाई थी। उम्मीद है कि केकेआर के खिलाफ भी सुंदर कुछ ऐसा ही जादू दिखाएंगे।

शुभमन गिल
केकेआर के सलामी बल्लेबाज ने अपने सत्र के आखिरी गेम के दौरान अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। गिल भी अच्छी फाॅर्म में है। वह एक छोर पकड़े रहते हैं और लगातार रन बनाते हैं। आरसीबी के लिए इनका विकेट लेना बहुत महत्वपूर्ण होगा।

क्रिस मॉरिस
RCB के लिए अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस मॉरिस ने CSK पर अपनी जीत के दौरान तीन विकेट लेकर वापसी की। माॅरिस एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है और अपने दम पर मैच पलट सकते हैं। केकेआर के खिलाफ टीम आज जब मैदान में उतरेगी तो कप्तान कोहली को फिर से माॅरिस से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी।

प्वाॅइंट्स टेबल पर पोजीशन
आईपीएल 2020 की मौजूदा अंक तालिका पर नजर डालें तो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय चौथे नंबर पर है। इस टीम ने कुल 6 मैच खेले जिसमें 4 में जीत दर्ज की और दो मुकाबले गंवाए। इस तरह 8 अंकों के साथ टीम टाॅप 4 में जगह बनाने में सफल रही है। केकेआर की बात करें तो इस टीम के नाम भी 4 जीत और दो हार हैं मगर आरसीबी के मुकाबले टीम का रन रेट अच्छा है जिसके चलते टीम तीसरे नंबर पर है।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
एरोन फिंच, देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस माॅरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्घ कृष्णा, वरुण वक्रवर्ती।