कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 22वां मुकाबला गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। ये मुकाबला दुबई में खेला गया था। डेविड वार्नर की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले खेलने उतरी और निर्धारित 20 ओवर में SRH ने 201 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 132 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ सनराइजर्स ने यह मुकाबला 69 रनों से जीतकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया।

150 प्लस ओपनिंग साझेदारी
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की बड़ी वजह उनके ओपनर्स की रिकाॅर्डतोड़ साझेदारी है। जाॅनी बेयरेस्टो और डेविड वार्नर एक बार ओपनिंग करने आए तो 15 ओवर्स तक उन्हें कोई आउट नहीं कर पाया। हैदराबाद का पहला विकेट 160 रन पर गिरा। तब तक वार्नर अपना काम कर चुके थे। कप्तान ने 52 रन की उपयोगी पारी खेली। हालांकि बेयरेस्टो क्रीज पर डटे रहे, इस बल्लेबाज ने 97 रन बनाए और शतक से चूक गए। बेयरेस्टो का शिकार रवि बिश्नोई ने किया।

निकलोस पूरन ने 17 गेंदों में जड़ा पचासा
SRH vs KXIP मैच की हाईलाइट्स में एक खिलाड़ी की पारी भी चर्चा में रही। ये किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन है। पंजाब की टीम एक वक्त संकट से जूझ रही थी। KXIP के लगातार विकेट गिर रहे थे। ऐसे में पूरन क्रीज पर आए, सामने बड़ा लक्ष्य था। ऐसे में पूरन ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी। इस बल्लेबाज ने अपने पचासा 17 गेंदों में पूरा कर लिया हालांकि जब तक वह टीम को जीत के करीब लाते राशिद खान ने पूरन को चलता किया। पूरन ने 37 गेंदों में 77 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के शामिल है।

राशिद खान ने पंजाब से छीनी जीत
किंग्स इलेवन पंजाब के मुंह से जीत छीनने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान हैं। इस जादुई स्पिनर्स की फिरकी में बड़े-बड़े बल्लेबाज फंसे। राशिद ने मैच में एक ओवर ऐसा फेंका जिसमें कोई रन भी नहीं गया और दो विकेट भी निकाले। अपने चार ओवर के स्पेल में इस गेंदबाज ने 12 रन देकर 3 विकेट झटके। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत और पंजाब की हार में राशिद का बड़ा योगदान रहा।