दुबई (एएनआई)। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान एक बेहतरीन गेंदबाज है। उनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज ढेर हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। जहां इस स्पिनर ने एक ओवर ऐसा फेंका कि, सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्लेबाज भी हैरान रह गए। राशिद के चलते हैदराबाद ने यह मुकाबला 69 रनों से जीत लिया। इस दौरान उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें एक ओवर ऐसा था जिसमें राशिद ने एक भी रन नहीं दिया और दो विकेट भी निकाले। इस आईपीएल सीजन पहली बार है कि किसी गेंदबाज ने मेडन ओवर के साथ दो विकेट लिए हो।

राशिद ने बताई सफलता की वजह
राशिद ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मैं अपने लिए इसे सरल बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। मैं खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहा हूं। मैं सिर्फ अपनी गेंदबाजी का आनंद लेता हूं जो मैं अभी तक कर रहा हूं। मुझे महसूस हुआ कि इस विकेट पर सही लंबाई क्या है और मुझे किस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए। बस इसको इंज्वाॅय करता हूं।'

SRH की जीत के हीरो
इससे पहले, वार्नर ने 40 गेंदों में 52 रन बनाए जबकि बेयरस्टो ने महज 55 गेंदों में 97 रन बनाकर एसआरएच को बड़े लक्ष्य तक पहुंचा दिया। बल्लेबाजी करने के लिए, दोनों ने गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया और पावरप्ले में 58 रन बनाए। वार्नर और बेयरस्टो ने मैच में पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। राशिद ने आगे कहा, 'जब आप इस तरह की शुरुआत करते हैं तो बहुत अच्छा होता है। जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर दोनों ही शुरुआत देने में सक्षम हैं और उन्होंने अतीत में भारत में भी ऐसा किया है। अब तक, उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में और गेंदबाज के रूप में हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है, आप हमेशा बहुत अच्छा महसूस करते हैं जब आपके पास बोर्ड पर इतना बड़ा स्कोर हो। इन विकेटों पर, 200 का पीछा करना काफी कठिन होता है।' सनराइजर्स हैदराबाद अब रविवार 11 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।