कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद पर सुपर ओवर की जीत के बाद डीसी की टीम का कांफिडेंस काफी हाई होगा। आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे रिषभ पंत पिछले मुकाबले में अक्षर पटेल को सुपर ओवर दिया और उनका यह डिसीजन सही साबित हुआ। वो मुकाबला जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 की प्वाॅइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है।

आरसीबी हार चुकी है आखिरी मैच
दूसरी ओर, आरसीबी का नाबाद रिकॉर्ड, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक हार के साथ समाप्त हो गया। रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन ने विराट की टीम आरसीबी को करारी शिकस्त दी। जडेजा ने उस मैच में हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन बटोरे। ये मैच आरसीबी की टीम ने 69 रनों से गंवा दिया था। इस हार ने विराट की टीम का रन रेट भी खराब कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप RCB तीसरे स्थान पर आ गई।

हेड टू हेड रिकाॅर्ड
जबकि RCB पॉइंट्स टेबल में DC से पीछे हैं, मगर हेड टू हेड रिकॉर्ड में वह आगे हैं। RCB ने दिल्ली की टीम के खिलाफ 14 बार जीत हासिल की है। वहीं डीसी 10 अवसरों पर विजयी हुए हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने पिछले चार मुकाबलों में से प्रत्येक में जीत हासिल की है।

क्या होगी टीम
रविचंद्रन अश्विन के जैव-बुलबुले से हटने की घोषणा के बाद डीसी को बड़ा झटका लगा। हालांकि वे ललित यादव को उनकी जगह शामिल कर सकते हैं, दिल्ली निश्चित रूप से अनुभवी स्पिनर को मिस करेगी। इसके अलावा टीम में ईशांत शर्मा जैसे किसी एक्सपीरियंस गेदबाज को भी शामिल किया जा सकता है, बशर्ते अहमदाबाद की पिच पेसरों को अधिक सूट करे। इस बीच, आरसीबी के पास डीसी क्लैश से आगे बढ़ने के लिए कुछ बड़े कॉल हैं। नवदीप सैनी के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने का उनका फैसला काफी कारगर रहा, तेज गेंदबाज सीएसके के खिलाफ महंगे साबित हुए।

आरसीबी की ये है कमजोरी
मध्य क्रम में गिरावट ने आरसीबी की बल्लेबाजी की कमियों को भी उजागर किया। समझा जा रहा है कि फ्रैंचाइजी एक बल्लेबाज से कम खेल रही है। यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शहबाज अहमद या रजत पाटीदार को वापस लाने के लिए प्रेरित कर सकता है। वहीं फिन एलेन और मोहम्मद अजहरुद्दीन अभी तक इंतजार कर रहे हैं। डैनियल क्रिस्चियन, जो इस सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं, डैनियल सैम्स के लिए रास्ता बना सकते हैं।

रोचक होगी ये भिड़ंत
डीसी बनाम आरसीबी की लड़ाई में सभी की निगाह सलामी बल्लेबाजों पर होगी। शिखर धवन आईपीएल 2021 के मुख्य बल्लेबाज रहे हैं, जबकि पृथ्वी शॉ ने डीसी के आखिरी मैच में पचास रन बनाए। इस बीच, आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल भी शानदार फाॅर्म में दिख रहे हैं, जबकि विराट कोहली भी अच्छे टच में दिख रहे हैं। स्पिनरों ने सोमवार को अहमदाबाद में पहले गेम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दोनों टीमों के पास महान खिलाड़ी हैं जो मैच का परिणाम बदल सकते हैं। जबकि अमित मिश्रा ने ग्लेन मैक्सवेल को चार बार आउट किया। वहीं वाशिंगटन सुंदर को बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और ऋषभ पंत को रोककर रखने का काम सौंपा जाएगा।