मुंबई (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के प्लेऑफ से पहले अंतिम दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब आईपीएल 2021 से पहले के आखिरी दो लीग मैच प्लेऑफ एक साथ खेले जाएंगे।

8 अक्टूबर को दो मैच एक समय पर
चल रहे सीजन के लीग चरण (8 अक्टूबर, 2021) के अंतिम दिन, एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दो मैच (SRH v MI और RCB v DC) एक साथ शाम 7.30 बजे IST खेले जाएंगे। इससे पहले एसआरएच बनाम एमआई का मैच दोपहर में खेला जाना था जबकि आरसीबी बनाम डीसी मुकाबला शाम को होना था। मगर अब यह दोनों मुकाबले एक साथ शाम को अलग-अलग मैदानों में आयोजित होंगे।

2011 में खेली गई थी 10 टीमें
बीसीसीआई की 2022 आईपीएल में 10 टीमें करने की योजना है। पिछली बार आईपीएल दस टीमों का आयोजन 2011 में हुआ था, जब 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ खेल थे। पिछली बार आईपीएल में आठ से अधिक टीमों ने 2013 में खेला था, जब नौ टीमों ने हिस्सा लिया था और कुल 76 मैच खेले थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk