नई दिल्ली (एएनआई)। आईपीएल 2021 सीजन कुल छह मैदानों पर खेला जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए टूर्नामेंट का सफल आयोजन करवाना बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती होगी। खिलाड़ियों से लेकर मैनेजमेंट स्टाॅफ और ब्राॅडकास्टर सबकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। ऐसे में कोरोना वैक्सीन का उपयोग किया जाएगा या नहीं, इस पर चर्चा जरूर होगी। दिल्ली कैपिटल (डीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इसके लिए अनुरोध किया है।

वैक्सीनेशन को लेकर होगी चर्चा
एएनआई से बात करते हुए, डीसी के सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा कि एक अनुरोध किया गया है और फ्रेंचाइजी को भरोसा है कि बीसीसीआई और सरकार इस मामले को देखेंगे। बिष्ट ने कहा, 'वैक्सीनेशन हमारे दिमाग में पहले से है। हमने बीसीसीआई से एक अनुरोध किया। मुझे पूरा यकीन है कि बीसीसीआई ने भी उस अनुरोध को सरकार के समक्ष रखा होगा, जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मुझे लगता है कि इस प्राकृतिक महामारी से लड़ने के लिए सरकार हमारी बातों को मान लेगी। और वे निश्चित रूप से न केवल खिलाड़ियों, संबंधित कर्मचारियों और प्रसारण टीम और हर किसी को वैक्सीनेशन के लिए प्राथमिकता देंगे।'

9 अप्रैल से हो रही शुरुआत
आईपीएल 2021 के शेड्यूल के मुताबिक सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। मैच अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल और बाकी प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करेगा। बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे। हालांकि बीसीसीआई ने कहा है कि दर्शकों को अनुमति देने के मामले में टूर्नामेंट के बाद के चरण में फैसला किया जाएगा। प्रत्येक टीम लीग मैचों के दौरान चार जगहों पर खेलेगी। 56 लीग मैचों में से, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु प्रत्येक 10 मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली प्रत्येक आठ मैचों की मेजबानी करेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk