कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के 14वें सीजन का चौथा मैच RR vs PBKS के बीच खेला जाएगा। राजस्थान राॅयल्स की टीम की अगुआई संजू सैमसन करेंगे तो पंजाब की बागडोर केएल राहुल के हाथों में होगी। राहुल बतौर कप्तान अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं मगर संजू कप्तानी के बोझ को कैसे उठाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा।

संजू सैमसन
संजू सैमसन पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। 26-वर्षीय को फ्रैंचाइजी द्वारा पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम दिया गया है। क्योंकि अब वह 2021 में टीम की कप्तानी करेंगे। सैमसन ने शानदार फॉर्म में चल रहे आईपीएल 2020 की शुरुआत की, और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतने वाली पारी भी खेली थी।

केएल राहुल
पंजाब किंग्स की बात करें तो केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी। राहुल तीन सीजन से शानदार बैटिंग कर रहे हैं। राहुल ने राजस्थान के खिलाफ पिछले सीजन में दो मैचों में 115 रन बनाए थे और पंजाब किंग्स इस फाॅर्म को 2021 में भी जारी रखना चाहेगी।

राहुल तेवतिया
जोफ्रा आर्चर पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए हाईएस्ट विकेट टेकर गेंदबाज थे, लेकिन चोट के कारण आर्चर इस साल के पहले भाग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। राजस्थान के लिए 2020 में दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर राहुल तेवतिया थे। दिल्ली और पंजाब के पूर्व खिलाड़ी ने पिछले साल रॉयल्स के लिए बीच के ओवरों में एक अच्छी इकोनाॅमी के साथ गेंदबाजी की थी। यही नहीं इस गेंदबाज ने बल्ले से भी जलवा दिखाया था और बड़े-बड़े छक्के लगाए थे। उनके टीम के साथी 2021 में इससे अधिक की उम्मीद कर रहे थे।

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी लगातार दो सीजन में पंजाब किंग्स के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं, और पिछले सीजन में पहले मैच में 3/15 के आंकड़े के साथ शुरुआत की थी। आईपीएल के इतिहास में उनका यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस सीजन में शमी को जाए रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ के रूप में सहयोग मिलेगा। ऐसे में शमी इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए मैच विनर गेंदबाज बनकर सामने आ सकते हैं।