कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन में तीन टीमें क्वाॅलीफाई कर चुकी हैं। अब एक स्थान खाली है जिसके लिए केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच रेस चल रही है। केकेआर को रविवार को एसआरएच के खिलाफ अपना मैच जीतना जरूरी था। टीम ने वैसा ही किया। केकेआर ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। हैदराबाद के खिलाफ मैच में केकेआर ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। एसआरएच ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए जवाब में केकेआर ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

हैदराबाद के बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस समय कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा। टीम ने वार्नर जैसे दिग्गज का बाहर बिठाया है। इसके अलावा और भी बदलाव किए गए मगर परिणाम नहीं बदल पाए। केकेआर के खिलाफ पहले बैटिंग करने आई हैदराबाद की टीम को एक रन पर ही पहला झटका लग गया। साहा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनके साथ ओपनिंग में आए जेसन राय भी कुछ कमाल नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन ने 26 और प्रियम गर्ग ने 21 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज फ्लाॅप रहे हालांकि अब्दुल समद ने 3 छक्के लगाकर 25 रन की छोटी इनिंग खेली मगर वह टीम को ज्यादा बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके और एसआरएच ने 8 विकेट पर 115 रन बनाए।

केकेआर को मिली जीत
116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को यह लक्ष्य हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर इस बार सस्ते में निपट गए। वह 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 7 रन की पारी खेली। हालांकि ओपनर शुभमन गिल ने 57 रन बनाए। इसके अलावा नीतीश राणा ने 25 रनों की पारी खेली। अंत में दिनेश कार्तिक ने 12 गेंदों में 18 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk