सिडनी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने संकेत दिया है कि नीलामी में अपेक्षाकृत कम पैसे मिलने के बाद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग 2021 से बाहर हो सकते हैं। आईपीएल 2020 में कुछ खास परफाॅर्मेंस नहीं रहने के बाद राजस्थान-रॉयल्स (आरआर) ने स्मिथ को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने स्मिथ को इस बार नीलामी में 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा।

स्मिथ की बोली कम लगी
आईपीएल में अंक तालिका में निचले स्थान पर रहे आरआर ने 2018 में 12.5 करोड़ रुपये में स्मिथ को बरकरार रखा था मगर 2020 में स्मिथ की बल्लेबाजी नहीं चली। बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पॉडकास्ट पर क्लार्क ने कहा, "मुझे पता है कि उनका टी 20 प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है जितना उन्हें पसंद आया होगा। पिछले साल का आईपीएल बहुत अच्छा नहीं था। मुझे बहुत आश्चर्य है कि उनके पास जो धनराशि है, वह काफी कम है जब आप उन्हें दुनिया के टाॅप बल्लेबाजों की कैटेगरी में रखते हैं।'

पिछले साल प्रदर्शन रहा था खराब
स्मिथ ने पिछले साल के आईपीएल में 14 मैचों में 25.91 की औसत से 311 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ तीन अर्धशतक जड़े। आप स्टीव स्मिथ के बारे में बात करते हैं - अगर वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं है, तो वह बहुत नीचे भी नहीं है। विराट कोहली नंबर एक पर हैं, लेकिन स्मिथ शीर्ष तीन में हैं।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk