नई दिल्ली (एएनआई)। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला जाना था मगर इसे रद कर दिया गया है। केकेआर के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। एएनआई से बात करते हुए, एक बीसीसीआई अधिकारी ने पुष्टि की कि केकेआर कैंप में कोरोना के मामले हैं और आरसीबी उनके खिलाफ मैदान में उतरना नहीं चाहता। अधिकारी ने कहा, "वरुण और संदीप की कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है जिसके चलते आरसीबी ने मैच न खेलने का फैसला किया। फिलहाल आज का मैच स्थगित कर दिया गया है।'

आईपीएल में कोरोना का साया
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल कोरोना वायरस का शिकार बने थे। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा भी पाॅजिटिव निकले थे लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुछ ग्राउंडस्टाफ के सदस्यों ने भी सकारात्मक परीक्षण किए थे, लेकिन आईपीएल के सभी 10 मैच मुंबई में आसानी से आयोजित हो गए।

कई कंगारु प्लेयर्स छोड़ चुके टूर्नामेंट
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाई, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा माहामारी और लाॅकडाउन के डर से स्वदेश लौट आए हैं और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी 15 मई तक भारत से यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। देश भर में दूसरी COVID-19 लहर के साथ, कुछ विदेशी खिलाड़ियों को स्थिति से सावधान रहने की सूचना मिली है और वे आईपीएल के 14 वें सीजन के अंत में अपने-अपने देशों में कैसे लौटेंगे। लेकिन आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन ने सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आश्वासन दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) लीग के अंत में उनकी वापसी सुनिश्चित करेगा।