कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं गुजर रहा था। टीम अपने पहले चार मुकाबले हार चुकी थी। ऐसे में मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में करो या मरो की स्थिति थी। जिसमें चेन्नई के सभी खिलाड़ियों ने जीतने के लिए जान लगा दी। मैच के हीरो नए युवराज कहे जाने वाले शिवम दुबे रहे जिन्होंने 95 रन की आतिशी पारी खेली। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 216 रन बनाए जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 193 रन ही बना सकी और सीएसके ने 23 रन से मैच अपने नाम किया।

दुबे और उथप्पा चमके
चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत में शिवम दुबे के अलावा राॅबिन उथप्पा का भी योगदान रहा। दोनों के बीच एक बड़ी साझेदारी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। शुरुआती दो विकेट तो जल्दी गिर गए थे। रुतुराज गायकवाड़ 17 रन पर आउट हो गए वहीं मोईन अली ने 3 रन बनाए। इसके बाद दुबे और उथप्पा के बीच लंबी पार्टनरशिप हुई। उथप्पा 88 रन बनाकर आउट हुए जिसमें नौ छक्के उनके बल्ले से निकले। वहीं दुबे अंत तक नाबाद रहे और 46 गेंदों में 95 रन की पारी खेलकर लौटे जिसमें आठ छक्के और पांच चौके शामिल हैं। इसके चलते सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन का स्कोर खड़ा किया।

आरसीबी को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
आरसीबी की हार की बड़ी वजह उनके टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लाॅप होना है। फाॅफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ओपनिंग में आए। डु प्लेसिस जहां सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए वहीं रावत 12 रन पर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली एक रन पर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने हाथ खोलने की कोशिश की मगर दो चौके और दो छक्के लगाकर 26 रन पर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। शाहबाज अहमद ने 27 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। सुयश ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए वहीं दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 34 रन की पारी खेली मगर टीम नहीं जीत पाई।