कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का चौथा मैच सोमवार को गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े में खेला गया। इस मैच में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या पहली बार मैदान में उतरे और उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए जवाब में गुजरात ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया।

टाॅप ऑर्डर हुआ तहस-नहस
पहले बैटिंग करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को शुरुआती झटके लगे। ओपनर केएल राहुल और क्विंटन डी काॅक दोनों ही सस्ते में पवेलियन लौट गए। राहुल जहां पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे वहीं क्विंटन 7 रन बनाकर शमी का शिकार बने। इसके बाद बैटिंग करने आए एविन लुईस और मनीष पांडे भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। लखनऊ सुपर जायंट्स के टाॅप 4 विकेट 29 रन पर गिर गए थे। हालांकि मध्यक्रम में दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने शानदार साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हुड्डा जहां 55 रन बनाकर आउट हुए वहीं अपने आईपीएल डेब्यू मैच में बदोनी ने 54 रन की पारी खेली। इस तरह लखनऊ की टीम ने कुल 158 रन बनाए। गुजरात की टीम से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

लड़खड़ाते हुए जीते गुजरात टाइटंस
159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम भी शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं विजय शंकर 4 रन पर चलते बने। हालांकि ओपनर मैथ्यू वेड और चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या ने एक छोटी और उपयोगी साझेदारी की। इस बीच वेड दीपक हुड्डा का शिकार बने और हार्दिक को उनके भाई क्रुणाल ने आउट किया। अंत में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने हाथ खोले और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर ने 7 गेंदों में 15 रन की पारी खेली और टीम को पांच विकेट से जीत दिलाकर लौटे।