कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 में आज एक तरफ जहां सबसे अनुभवी टीम होगी तो दूसरी तरफ सबसे नई-नवेली टीम। लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की ये भिड़ंत रोचक होने वाली है। दोनों को सीजन की पहली जीत की तलाश है। आज का मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा। जहां की पिच भी पहले मुकाबले की तरह ही रहने वाली है। इस बार सीएसके और एलएसजी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतरेंगे।

दिग्गज खिलाड़ियों की होगी वापसी
सुपर जायंट्स एक बार फिर जेसन होल्डर के बिना होगा, जो अपने अगले मैच से ही उपलब्ध हो पाएंगे। हालांकि एंड्रयू टाय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यदि उपलब्ध हो, तो वह मोहसिन खान की जगह ले सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने आखिरी गेम में केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को चुना था। सुपर किंग्स के पास मोईन अली की वापसी होगी। वह वीजा मुद्दों के कारण अपना पहला गेम चूक गए लेकिन अब मिशेल सेंटनर के लिए आने की संभावना है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, एंड्रयू टाय/मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

जानें मैच से जुड़े रोचक तथ्य
2018 के बाद से आईपीएल में राहुल से ज्यादा छक्के किसी ने नहीं लगाए हैं। उन्होंने 56 पारियों में 110 बार बाउंड्री पार की है। इसी समय सीमा में, धोनी ने 16वें से 20वें ओवर में एक भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाए हैं। धोनी और हार्दिक पांड्या दोनों ने 51-51 छक्के लगाए हैं। जबकि जडेजा ने राहुल को कभी आउट नहीं किया है, उन्होंने सभी टी 20 में 38 गेंदों पर केवल 39 रन दिए हैं। आईपीएल में एडम मिल्ने ने दस मैचों में 9.47 की इकॉनमी से केवल सात विकेट लिए हैं। आईपीएल के बाहर उन्होंने 127 मैचों में 7.52 की इकॉनमी से 144 विकेट लिए हैं।