कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का सबसे रोमांचक मैच रविवार शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान राॅयल्स वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई और राजस्थान ने यह मैच तीन रन से जीत लिया। इस जीत में युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा जिन्होंने चार विकेट लिए।

हेटमाॅयर ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर पर
राजस्थान की तरफ से शिमरन हेटमाॅयर ने शानदार पारी खेली। एक वक्त लग रहा था कि राजस्थान की टीम 140 के आसपास पहुंचेगी मगर हेटमाॅयर ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग की। बाएं हाथ का यह कैरेबियाई बल्लेबाज नाबाद लौटा और 36 गेंदों में 59 रन की पारी खेली जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल है। इसके अलावा देवदत्त पड्डीकल ने 29, आर अश्विन ने 28 रन की उपयोगी पारी खेली। जिसके चलते टीम ने 165 रन का स्कोर खड़ा किया।

3 रन से चूकी लखनऊ की टीम
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पहली ही गेंद पर केएल राहुल बोल्ड हो गए। वहीं ओवर की तीसरी गेंद पर के गौतम भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद जेसन होल्डर 8 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। फिर क्विंटन डी काॅक और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला। क्विंटन 39 रनों पर आउट हुए वहीं हुड्डा ने 25 रनों की पारी खेली। आखिर में मार्कस स्टोयनिस ने 17 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली मगर टीम तीन रन से जीत से चूक गई।