कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 में टीमों में बदलाव क्या हुआ कि मुंबई इंडियंस का भाग्य ही पलट गया। जो टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है वह इस सीजन एक जीत के लिए तरस रही। बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरी एमआई को एक और हार मिली। ये सीजन में उनकी लगातार पांचवी हार है। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी और 12 रन से हार गई।

पंजाब के ओपनर्स हुए हिट
पंजाब किंग्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में उनके ओपनर्स का अहम योगदान रहा। मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। पहला झटका मयंक के रूप में लगा जो 52 रन पर आउट हुए। वहीं धवन क्रीज पर डटे रहे और 50 गेंदों में 70 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इनके अलावा जितेश शर्मा ने 15 गेंदों में 30 रन बनाए और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 198 रन पर पहुंचाया।

एमआई के बल्लेबाजों से कहां हुई गलती
199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने गलती शुरुआत में ही कर दी। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर्स को तेजतर्रार शुरुआती करनी होती है। मगर एमआई के दोनों ओपनर्स एक गेंद के अंतराल पर पवेलियन लौैटे। किशन ने जहां 3 रन बनाए वहीं रोहित ने 28 रन की पारी खेली। शुरुआत में दो झटके लगने के बाद डेविल्ड ब्रेविस ने रन गति बढ़ाने की कोशिश की और 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली मगर उनके आउट हो जाने के बाद एमआई की जीत की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई। इसके बाद तिलक वर्मा ने 36, सूर्यकुमार ने 43 रन बनाए मगर यह जीत में योगदान नहीं दे सके।