कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का 30वां मैच सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया जिसमें राजस्थान राॅयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। आरआर बनाम केकेआर की इस लड़ाई में जीत राजस्थान की हुई। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 217 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमें बटलर ने शतक जड़ा। जवाब में केकेआर की पूरी टीम 210 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच राजस्थान की झोली में आ गया।

बटलर का तूफानी शतक
राजस्थान राॅयल्स की इस जीत में जोस बटलर का अहम योगदान रहा। बटलर ने तूफानी शतक जड़ा और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज ओपनिंग में आया और शुरुआत में धीमी पारी खेली। एक बार आंखे जमने के बाद बटलर ने हाथ खोले और ताबड़तोड़ बैटिंग की। बटलर ने 61 गेंदों में 103 रन की पारी खेली जिसमें पांच छक्के और नौ चौके शामिल थे। बता दें बटलर का इस सीजन यह दूसरा शतक है और वह सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं।

चहल की हैट्रिक से पलटा मैच
217 रन डिफेंड करने उतरी राजस्थान के हाथ से एक वक्त मैच निकल रहा था। केकेआर की तरफ से एरोन फिंच और श्रेयस अय्यर ने मैच लगभग छीन लिया था। तभी ऐन वक्त पर चहल आए और उन्होंने हैट्रिक सहित एक ओवर में चार विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। 17वें ओवर में चहल ने वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा उसके बाद ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर अय्यर, मावी और कमिंस का विकेट लेकर मैच राजस्थान के पक्ष में कर दिया। चहल ने अपने चार ओवर के कोटे में 40 रन देकर 5 विकेट लिए।