कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन में पहली बार खेलने आई गुजरात टाइटंस का अब तक का सफर काफी शानदार रहा था। टीम ने पहले तीन में से तीनों मुकाबले जीते। मगर सोमवार को सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ मैदान में उतरे टाइटंस को हार का मुंह देखना पड़ा। हैदराबाद ने गुजरात को आठ विकेट से मात दी। जीटी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने दो विकेट खोकर पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

पांड्या की धीमी बल्लेबाजी चर्चा में
फिनिशर की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या इस सीजन बतौर कप्तान मैदान में उतरे हैं। यही वजह है कि पांड्या की बल्लेबाजी पहले से बदल चुकी है। चौके-छक्के लगाने वाले पांड्या अब सिंगल-डबल पर रन बना रहे हैं। सनराइजर्स के खिलाफ पांड्या की धीमी बल्लेबाजी भी हार की बड़ी वजह है। हालांकि हार्दिक ने अर्धशतक लगाया मगर उनके बल्ले से सिर्फ चार चौके और एक छक्का निकला। आखिरी पांच ओवरों में पांड्या ने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। हार्दिक के अलावा अभिनव ने 21 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली जिससे टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

हैदराबाद के ओपनर्स ने किया कमाल
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली। ओपनर अभिषेक शर्मा और केन विलिमयसन ने अच्छी साझेदारी की। पहले विकेट के लिए दोनों ने 64 रन जोड़े। इस बीच अभिषेक 42 रन पर आउट हो गए वहीं केन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान विलियमान 57 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटक। अंत में निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में 34 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।