कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जहां टूर्नामेंट में पहली बार 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल किया जाएगा, वहीं टीमों को टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने की भी अनुमति होगी। नए नियम लीग को और भी अधिक रोचक बनाने के लिए तैयार हैं।

1. इम्पैक्ट प्लेयर रूल
प्रत्येक टीम आईपीएल 2023 में खेल के किसी भी प्‍वॉइंट पर एक 'इम्पैक्ट प्लेयर' का यूज कर सकती है। टीमों को टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन के अलावा कुल पांच विकल्प देने होंगे और पांच विकल्पों में से एक का उपयोग इम्‍पैक्‍ट के रूप में किया जा सकता है। हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर जिस प्‍लेयर की जगह लेगा फिर वो खिलाड़ी उस मैच में दोबारा नहीं खेल पाएगा। इम्पैक्ट प्लेयर प्‍लेइंग XI में किसी की भी जगह ले सकता है। मैच की किसी भी पारी के दौरान टीमें कभी भी इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। जब गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा एक ओवर के बीच में इम्पैक्ट प्लेयर लिया जाता है, तो वह ओवर में बची हुई गेंदों को नहीं फेंक सकता है। वहीं जब एक बल्लेबाजी टीम इम्पैक्ट प्लेयर को लाएगी तो वह जिस खिलाड़ी की जगह लेगा, उसे रिटायर्ड आउट माना जाएगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक पारी में केवल 11 खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने की अनुमति दी जाएगी, ऐसे में संभावित रूप से कोई एक गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं करेगा।

2. टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का एलान
इस साल की शुरुआत में SAT20 लीग से प्रेरणा लेते हुए, BCCI ने इस साल IPL में एक और नियम जोड़ने का फैसला किया है, जिसमें टीमों को टॉस के बाद अपने प्लेइंग इलेवन का नाम देने की अनुमति दी गई है। अब तक, टीमें टॉस के समय अपनी प्लेइंग इलेवन जमा करती थीं और टॉस के परिणाम के बावजूद इसे बदलने की अनुमति नहीं थी। कप्तानों को दो टीम शीट ले जाने की अनुमति होगी - अगर वे पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो पांच सब्स्टीट्यूट के साथ प्लेइंग इलेवन, और अगर वे पहले गेंदबाजी कर रहे हैं तो पांच सब्स्टीट्यूट के साथ प्लेइंग इलेवन। टॉस के बाद कप्तान टीम की सूची मैच रेफरी को लिखित में सौंपेंगे। यह नियम पिच और परिस्थितियों के अनुसार सही प्रभाव डालने वाले खिलाड़ी को चुनने में भी टीमों की मदद करेगा।

3. नो बॉल और वाइड के लिए डीआरएस
महिला प्रीमियर लीग 2023 की तरह, जहां टीमों को अंपायरों द्वारा नो-बॉल और वाइड कॉल को चुनौती देने के लिए डीआरएस का उपयोग करने की अनुमति दी गई है, वही अब आईपीएल 2023 में देखा जाएगा। इससे पहले, टीमों को केवल आउट के रिव्‍यू की अनुमति थी।

4. अनफेयर मूवमेंट के लिए दंड
गेंदबाजी करने वाली टीम पर जुर्माना लगाया जाएगा यदि विकेटकीपर या एक फील्डर एक डिलीवरी के दौरान गलत तरीके से आगे बढ़ रहा है। कीपर या फील्डर द्वारा किसी भी अनुचित हरकत से बल्लेबाज का ध्यान भटकता है तो गेंद डेड हो जाती है और गेंदबाजी करने वाली टीम पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा।

5. ओवर-रेट पेनल्टी
आईपीएल के कई सत्रों में ओवर रेट प्रमुख चर्चा का विषय रहा है और बीसीसीआई ने आगामी सीजन में ओवर रेट बनाए रखने में विफल रहने पर टीमों को पेनाल्‍टी देने का फैसला किया है। फील्डिंग करने वाली टीम को 30 गज के घेरे के बाहर पांच के बजाय केवल चार क्षेत्ररक्षकों की अनुमति दी जाएगी यदि वे निर्धारित समय में अपने कोटे के 20 ओवर फेंकने में विफल रहते हैं। उदाहरण के लिए, यदि कोई टीम निर्धारित समय में केवल 19 ओवर ही फेंक पाती है, तो उसके पास अंतिम ओवर के लिए सर्कल के बाहर केवल चार फील्‍डर होंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk