आईपीएल-5 में अपने बिंदास परफॉर्मेंस को जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने थ्रिलर मुकाबले में मंगलवार को डेक्कन चार्जर्स पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। एक समय जब डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन बना लिए थे, तो राजस्थान की हार तय नजर आ रही थी, लेकिन ब्रैड हॉज (नॉटआउट 48) की तूफानी और राहुल द्रविड़ (42) व अजिंक्य रहाणे (44) की यूजफुल इनिंग्स की बदौलत वह 2 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। आईपीएल में चौथी जीत के साथ राजस्थान की टीम टॉप पर पहुंच गई है, जबकि लगातार तीसरी हार के साथ डेक्कन चार्जर्स अब भी अपना खाता नहीं खोल सका।

आखिरी ओवर में मिली जीत
चार्जर्स ने जेपी डुमिनी (नॉटआउट 58) और शिखर धवन (52) की हॉफसेंचुरीज की बदौलत दो विकेट पर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में रॉयल्स ने हॉज की 21 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से खेली गई अनबीटेन इनिंग्स की मदद से आखिरी ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स को अंतिम ओवर में 11 रन की दरकार थी और दिशांत याग्निक (तीन गेंद में नॉटआउट 09) ने डेल स्टेन पर लगातार दो चौके जडक़र रॉयल्स को जीत दिला दी। इससे पहले अजिंक्य रहाणे और द्रविड़ की ओपनिंग जोड़ी ने 62 रन जोडक़र रॉयल्स को सॉलिड शुरुआत दिलाई थी। चार्जर्स की ओर से अमित मिश्रा ने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

चार्ज हुए चार्जर्स
इससे पहले डुमिनी ने सिर्फ 26 गेंद पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नॉटआउट 58 रन की इनिंग्स खेलने के अलावा डेनियल क्रिस्टियन (नॉटआउट 29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की तेज पार्टनरशिप की। चार्जर्स ने डुमिनी और क्रिस्टियन की तूफानी बल्लेबाजी से अंतिम छह ओवर में 86 रन जोड़े। कैप्टन कुमार संगकारा ने भी 44 रन की उम्दा इनिंग्स खेली। धवन और संगकारा ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोडक़र टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई। सिद्धार्थ त्रिवेदी रॉयल्स के सबसे सफल बॉलर रहे, जिन्होंने 27 रन देकर एक विकेट चटकाया। हाज ने भी एक विकेट हासिल किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk