इस बार लग सकती है बड़ी बोली
आईपीएल 2018 के लिए 27 व 28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली क्रिकेटरों की नीलामी इस बार कई मायनों में खास रहेगी। इस बार फ्रेंचाइजियों के पास बजट ज्यादा होने से खिलाड़ियों के बिकने के मामले में रिकॉर्ड कीमत देखने को मिल सकती हैं। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली को 17 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। इसके बावजूद इस बार नीलामी में कई क्रिकेटरों के विराट से ज्यादा कीमत में बिकने की उम्मीद की जा रही है।

भारत-द.अफ्रीका टेस्ट मैच में हुई थी दो खिलाड़ियों की लड़ाई, सिर फोड़ने का बना लिया था मन


कौन बिकेगा सबसे महंगा
आईपीएल नीलामी को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आईपीएल के इस 11वें सीजन में 62 कैप्ड भारतीय और 298 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे। वहीं 182 कैप्ड और 34 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी बोली लगाई जाएगी। इसके अलावा एसोसिएट्स देशों के दो क्रिकेटर भी नीलामी में हिस्सा लेंगे। कुल 578 खिलाड़ी इस नीलामी में भाग लेंगे हालांकि पहले यह लिस्ट 1122 क्रिकेटरों की थी जिसे बीसीसीआई ने छांटकर 578 किया। आपको बता दें कि इस बार कैप्ड प्लेयर्स को पांच ब्रैकेट में रखा गया है, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों को तीन डिवीजन में बांटा गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk