चरमपंथियों के साथ संघर्ष जारी

बीती 10 जून से चरमपंथियों और इराकी सरकार के बीच जारी संघर्ष में एक इराकी फौज के जनरल की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नूर अल मलिकी के कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार सेना की छठी डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल नज्म अब्दुल्लाह अल-सूडानी की बगदाद के निकट चरमपंथियों के साथ जारी गोलीबार मौत हो गयी. यह स्थान बगदाद से सिर्फ 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.

अभी नहीं नया प्रधानमंत्री

इस संघर्ष के बीच इराकी सांसदों ने देश के लिए नया नेता चुनने का फैसला टाल दिया है. गौरतलब है कि नया नेता चुनने में राजनीतिक गतिरोधों के चलते इराकी संसद 12 अगस्त तक स्थगित हो गई थी. दरअसल इराकी नेताओं से गिले-शिकवे मिटा कर इस संकट की घड़ी में एक होने की मांग की जा रही है. हालांकि कुछ गतिरोध अभी कायम है.

ISIS ने जारी किया पासपोर्ट

इस सबके बीच चरमपंथियों ने अपने कब्जे वाले क्षेत्र के लिए एक पासपोर्ट भी जारी किया है. इस डॉक्यूमेंट में अरेबिक में लिखा है कि पासपोर्ट धारक की सुरक्षा आईएसआईएस लड़ाकों द्वारा की जाएगी. इसके अलावा इस संगठन ने 11000 लोगों को नए डॉक्यूमेंट जारी करने को कहा है. इस संगठन ने उत्तरी सीरिया के अलेप्पा से इराक के दियाला के बीच अपना क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की है. आईएसआईएस के बढते प्रभाव को देखते हुए इराकी संसद में सभी नेताओं को एक होने को कहा गया है.

International News inextlive from World News Desk