इन कंपनियों पर गिरी गाज
सहायक कंपनियों के बारे में सूचनाओं का खुलासा नहीं करने के चलते रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियों को जुर्माना झेलना पड़ा। बीमा नियामक IRDA (Insurance Regulatory and Development Authority) ने इन कंपनियों पर 5-5 लाख का जुर्माना लगाया है। इरडा ने जिन कंपनियों पर जुर्माना लगाया है, उनमें रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और रिलांयस लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं। खबरों के अनुसार, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की स्थिति के बारे में सूचनाएं नहीं दी। जबकि रिलांयस लाइफ के मामले में रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी होने के बारे में जानकारी नहीं देने पर यह जुर्माना लगाया गया है।

अनिल अंबानी ने बेची हिस्सेदारी

आपको बताते चलें कि अनिल अंबानी ग्रुप द्वारा नियंत्रित रिलायंस लाइफ ने 2011 में 26 फीसदी हिस्सेदारी जापानी बीमा कंपनी निप्पान को बेच दी थी। यह डील तकरीबन 68 करोड़ डॉलर में हुई थी।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk