लखनऊ (ब्यूरो)। बीबीडी के मिर्दही खेड़ा गांव में चोरों का खौफ बरकरार है, चोरों ने एक रात में गांव के दो घरों को निशाना बनाते हुए घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, चोरों ने दोनों घरों से करीब 16 लाख रुपए कीमत के जेवर व लाखों की नकदी चोरी कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची बीबीडी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं में केस दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

10 लाख और गहने चोरी

बीबीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत के मिर्दही खेड़ा गांव में पशुपालन विभाग में चतुर्थ कर्मचारी के पद पर तैनात सुमित यादव परिवार के साथ रहते हैं, वह ड्यूटी पर गए थे, घर की दूरी अधिक होने के कारण सुमित वहीं रुके गए। घर पर सुमित की मां राम प्यारी, पिता रामआसरे, पत्नी रचना थी। रचना सोकर उठी, तब घर में चोरी होने की जानकारी हुई। रचना ने सुमित को घर में चोरी होने की सूचना दी। पीडित ने बताया कि चोर पडोसी के मकान से चढ़कर उनके घर में दाखिल हो गए और अलमारी में रखे मां व पत्नी के करीब 10 लाख रुपए कीमत के जेवर और 5 हजार की नकदी चोरी कर ले गए।

स्कूल की छत से घर में घुसे चोर

वहीं, सुमित के मकान में चोरी करने के पहले चोरों गुड्डू के मकान को निशाना बनाया। गुड्डू ने बताया कि वह पेटिंग का काम करता है। वह रात खाना खाने के बाद पत्नी व बच्चों के साथ छत पर सो रहे थे। चोर मकान के पीछे बने प्राथमिक विद्यालय की छत पर चढ़कर घर में दाखिल हो गए और कमरे की अलमारी का ताला तोड कर करीब 6 लाख रुपए के जेवर व 57 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। सुबह 4 बजे गुड्डू की पत्नी अनीता सोकर उठी और घत से नीचे पहुंची, तब घर के कमरों का ताला टूटा और सामान अस्त-व्यस्त मिला।