जल्द बनेगा नया नियम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीमा नियामक इरडा बहुत जल्द एक नया नियम बनाने जा रही है। इसके अंतर्गत संस्था ग्राहकों को 10-15 परसेंट तक रकम पॉलिसी में छोड़कर बाकी पैसा निकालने पर कटौती नहीं किए जाने का विकल्प लाएगी। इस तहर से पॉलिसी भी जारी रहेगी और इमरजेंसी के दौरान जमा पैसा निकालने में कटौती भी नहीं होगी।

मैच्योरिटी पूरी होने पर मिलती है रकम
दरअसल अभी सभी बीमा कंपनियां अवधि पूरी होने पर ही बीमा की जमा रकम में अन्य लाभ जोड़कर पूर्ण भुगतान करती है और अगर इससे पहले कोई पॉलिसी तोड़कर यानी खत्म करके अपना जमाधन भी निकालना चाहता है, तो इसमें 20 से 25 परसेंट या कुछ मामलों में इससे भी अधिक राशि काट ली जाती है। ऐसे में इरडा कोई नया नियम लाती है तो यह बीमा धारकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम न होगी।

ग्राहकों को दिया जाएगा विकल्प

इरडा के एक अधिकारी के मुताबिक, यह सुविधा बाजार पर आधारित प्लॉन में नहीं दी जाएगी। साथ ही बीमा कंपनियों की ओर से पॉलिसी बेचते समय ग्राहक को यह विकल्प दिया जाएगा। यदि वह विकल्प नहीं लेंगे तो अचानक पैसा निकालने पर कंपनियों की ओर से कटौती की जाएगी। बताते चलें कि बीमा धारकों ने इरडा से पॉलिसी तोड़े जाने पर जमा राशि में भारी कटौती किए जाने को खत्म करने का आगह किया था। ऐसे में प्राधिकरण इससे जुड़े नियम में बदलाव करने जा रहा है ताकि ग्राहकों की पॉलिसी से बेवजह राशि को काटा न जा सके।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk