कानपुर। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह पर निशाना साधकर भारतीय फैंस से पंगा ले लिया है। रज्जाक ने बुमराह की काबिलियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रज्जाक कहते हैं, 'मैंने अपने समय में वर्ल्ड क्लाॅस गेंदबाजों का सामना किया है। ऐसे में मुझे बुमराह जैसे गेंदबाजों का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं आती। दबाव उस पर होता। मैंने ग्लेम मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे दिग्गज गेंदबाजों के साथ खेला है। ऐसे में बुमराह मेरे सामने बेबी बाॅलर हैं। मैं उनका आसानी से सामना कर लेता।'

पठान का उड़ाया गया था मजाक
रज्जाक के इस बयान के बाद इरफान ने ट्वीट किया, 'इरफान जैसे बाॅलर्स हमारी गली-गली में पाए जाते हैं।' पर जब ये गली बाॅलर इनके सामने खेला हर बार इनकी गिल्लियां निकाल के रख दी। ऐसे में मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि इस तरह की फालतू बातों पर ध्यान मत दें। इन बातों को पढ़ें और इंज्वाॅय करें। इसके साथ ही पठान ने हैशटैग बुमराह लिखा। दरअसल इरफान ने रज्जाक पर निशाना साधते हुए उन्हें 15 साल पुरानी बात याद दिलाई।


इरफान ने तोड़ दी थी पाक बल्लेबाजों की कमर
साल 2004 की बात है, उस वक्त भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। यह वो दौर था जब इरफान पठान तेजी से उभरते भारतीय क्रिकेटर थे। पठान को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में चुना गया। तब पाक क्रिकेट टीम के तत्कालीन कोच जावेद मियांदाद ने इरफान का मजाक उड़ाया था। मियांदाद ने कहा था, इरफान जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की गली-गली में पाए जाते हैं। हालांकि पाक कोच के इस बयान का पठान ने जवाब से नहीं खेल से जवाब दिया और पाक के खिलाफ सीरीज में मेजबान बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। ऐसे में अब जब रज्जाक ने बुमराह पर निशाना साधा तब पठान ने अपने साथ हुए वाक्ये का जिक्र कर पाक खिलाड़ियों को भारतीय प्लेयर्स के हुनर के बारे में अवगत कराया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk