क्या ये है विश्व की सबसे पुरानी इमारत
शोधकर्ताओं की माने तो Dobrudzha Troy नाम की 1970 में Durankulak झील के पास देखी गयी ये इमारत दुनिया की सबसे पुरानी इमारत है जो दरसल पत्थर के भवनों का बना पूरा कांप्लेक्स है। ये सारा कांप्लेक्स करीब 2,153 स्क्वॉयर मीटर यानि 200 मीटर में फैला हुआ है जो सिंग्लस मैच के लिए बने किसी टेनिस कोर्ट से बड़ा इलाका है। और अगर ये माना जाए कि यहां बने सारे भवन दो मंजिल के थे तो ये इलाका दुगना हो जाता है। इतने बड़े क्षेत्र में फैला ये कांप्लेक्स विश्व का सबसे पुराना भवन क्षेत्र है जिसे 7,500 साल पुराना यानि पुरा पाषाण काल का बताया जा रहा है। यानि ये प्रागऐतिहासिक इमारत है। इसका काफी हिस्सा किसी भूकंप के दौरान ध्वस्त हो चुका है। 

Dobrudzha Troy

10,000 BC का है ये भवन
अगर ऑर्कोलालिस्ट की माने तो ये क्षेत्र करीब 10,000 BC का निर्माण है। जो बेशक 1970 में पहली बार प्रकाश में आया पर इस पर काम इसी साल प्रारंभ किया गया और तब ये सामने आया कि ये पाषाण युग की इमारत हो सकती है। यहां पत्थर की भट्टी भी मिली जिसका लगभग 80 साल तक इस्तेमाल किया गया था। संभावना व्यक्त की गयी कई वर्षों पहले आए भूकंप में इसका काफी हिस्सा ध्वस्त हो गया।

Dobrudzha Troy

शानदार भवन निर्माता और घातुओं के इस्तेमाल में कुशल थे यहां के निवासी
शोधकर्ताओं की मानें तो इस इमारत का अध्ययन करने से पता चला है कि इस दौर के लोग ना सिर्फ बेहतरीन भवन निर्माण के ज्ञाता थे बल्कि धातुओं को गलाने और उनके इस्तेमाल के भी जानकार थे। उन्होंने धातुओं जैसे कॉपर और सोने को गला कर उनका जेवर बनाना और उनका व्यापार करना सीख लिया था। इस क्षेत्र में करीब 1,400 कब्रें भी मिली हैं जो 5,300 BC तक पुरानी बतायी जा रही हैं।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk