एक तरफ इंडिया में आमिर खान की फिल्म 'पीके' के पोस्टर पर एक के बाद कंट्रोवर्सी हो रही है. कभी ट्विटर पर उसको एप्रिशिएट किया जा रहा है, तो कभी मजाक बन रहा है, कभी कानपुर में कोर्ट केस हो रहा है और कभी धर्मगुरू उसे वल्गर और एथिकस के अगेंस्ट बता कर विरोध कर रहे है. आमिर देसी टच देने के लिए उसके मोशन पोस्टर को अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर भोजपुरी में कमेंट लिख कर प्रमोट कर रहे हैं. दूसरी तरफ उसी पोस्टर पर कापी का एलिगेशन लगने लगा है. पता चला है कि फिल्म 'पीके' का ये पोस्टर पूरी तरह पोर्तगीज सिंगर क्वीम बैरिरियोस के 1973 के म्यूजिक एलबम के कवर से कापी किया गया है.

Aamir copied poster

आमिर का परफेक्शन लोगों के गले नहीं उतर रहा. अब दबी जुबान में ये बातें भी होने लगी हैं कि आमिर फेमस इंडिया में हैं और हर मामले में फॉलो हॉलिवुड को करते हैं.

Aamir poster copied

वे इंडियन अवॉर्ड शोज में नहीं आते ना अवॉर्ड लेते हैं लेकिन ऑस्कर्स की रेस में शामिल होना पसंद करते हैं, वहां कि फिल्मों के लुक और पोस्टर्स से इंस्पायर होकर अपनी फिल्मों में यूज करते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ये फर्स्ट टाइम नहीं है जब आमिर की फिल्म के पोस्टर पर हॉलिवुड से इंस्पायर्ड या कॉपीड होने की बात सामने आई हो.

Aamir poster copied

इससे पहले 'धूम 3' के पोस्टर के बारे में कहा जा रहा था कि ये सुपरहीरो बैटमैन की हॉलीवुड फिल्म 'डार्क नाइट रिटनर्स' के पोस्टर की कॉपी है. फिल्म 'तलाश' के पोस्टर के बारे में भी कहा गया कि वो टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल' से मिलता जुलता था. वहीं 'गजनी' के पोस्टर पर भी हॉलीवुड फिल्म 'मोमेन्टो' से इंस्पायर्ड होने का चार्ज लगा था.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk