ऐसी है जानकारी
गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों के संभावित आतंकी दस्ते की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की आशंका के मद्देनजर एसपीजी और वरिष्ठ सलाहकारों ने पीएम मोदी से गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुरक्षा घेरे को ना तोड़ने की अपील की है। गौरतलब है कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एसपीजी के सुरक्षा घेरे को तोड़कर बच्चों से मिलने पहुंच गए थे। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस साल ऐसा ना करने की अपील की है।

दिल्ली पुलिस रखेगी नजर
इसके अलावा दिल्ली पुलिस से भी उन लोगों पर नजर रखने को कहा गया है, जो गणतंत्र दिवस पर किसी तरह के हमले की योजना में शामिल हो सकते हैं। संभावित आतंकी हमले की साजिश के मद्देनजर स्पेशल सैल को भी सर्च ऑपरेशन करने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सैल को भी बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली थी। इसमें इस संभावित हमले की बात कही गई थी।

ISIS ने जारी किया था वीडियो
गौरतलब है कि आतंकी संगठन ISIS ने भी पिछले दिनों एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में बच्चे बंदूक और हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेते हुए दिखाए गए थे। इसके अलावा पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी कैंपों में भी बच्चों को आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही है। इनमें से एक है अंसार-उद-तौहीद जो आईएस को भारत में अपनी जड़ें जमाने में मदद कर रहा है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk