वेडिंग कार्ड आया सामने
दरसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कार्ड के सामने आने के बाद आ रही खबरों के अनुसार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आगामी 23 जनवरी को विवाह बंधन में बंध सकते है। Kibi Boy Yeh Yeh के नाम से फेसबुक अकाउंट पर विराट अनुष्का की शादी का यह कार्ड शेयर किया गया है। अजब बात ये हुई कि कुछ ही देर के बाद इसे डिलीट भी कर दिया गया।

विराट का परिचित है ये शख्स
मजेदार बात ये है कि जिसने शादी का ये कार्ड वायरल किया है एक तस्वीर में वो विराट के साथ नज़र भी आ रहा है। उसकी प्रोफाइल पर यकीन करें तो वो आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन की मीडिया सेल में काम करता है। हालाकि अनुष्का और विराट पहले से ही अपनी शादी की खबरों का खंडन कर रहे हैं। पर इस कार्ड ने सनसनी तो फैला ही दी है। 

Wedding card

कार्ड में गलतियों के चलते लग रहा है फर्जी
हालाकि इस कार्ड में शादी से संबंधित सभी विवरण दिए गए हैं जैसे कार्ड के मुताबिक शादी मुंबई के 'द ताज होटल्स' में होगी। साथ ही अनुष्का और विराट का नाम भी प्रॉमिनेंटली लिखा हुआ है। मगर इस के बावजूद ये कार्ड फर्जी लग रहा है क्योंकि इसमें कई आधारभूत गलतियां हैं। जैसे अनुष्का और विराट के माता पिता का नाम गलत छप गया है। अब कम से कम ये गलती तो स्वी्कार नहीं की जा सकती। कार्ड पर कोहली के पिता का नाम अरूण कोहली लिखा है जबकि उनका नाम प्रेम कोहली है। मां का नाम सरोज कोहली है मगर कार्ड पर सुरभि कोहली लिखा गया है। वहीं 23rd जनवरी 2016 की जगह 23th जनवरी 2016 लिखा हुआ है। अब ऐसे में इसे फर्जी ही माना जा रहा है वैसे भी शादी से इतना पहले कार्ड का छपना कुछ समझ में नहीं रहा।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk