शोध में सामने आया लिपस्टिक का सच
इस शोध के अनुसार यह बात पता चली है कि अधिकतर लिपस्टिक उत्पादों में सीसा मौजूद होता है। जिसकी थोड़ी सी भी मात्रा यदि आपके दिमाग के संपर्क में आती है, तो वह दिमाग,व्यवहार और सीखने की क्षमता प्रभावित कर सकती है। इसमें से कुल 22 लिपस्टिक ब्रांड ऐसे थे, जिसमे सीसा पाया गया था। इनमे से 12 ब्रांडों की लिपस्टिक में अधिक सीसा पाया गया। इस विषय पर एक वैज्ञानिक और डॉक्टर डॉक्टर शॉन पालफ्रे ने कहा कि लम्बे समय तक लिपस्टिक लगाना स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल दिमाग बल्कि त्वचा से सम्बंधित रोग होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

International News inextlive from World News Desk