तालिका में शीर्ष पर

दो पेनाल्टी किक पर किए गए गोल की मदद से एफसी गोवा ने गुरुवार को आईएसएल-2 में चेन्नईयन एफसी को उसके ही घर में 2-0 से हरा दिया।  इस दौरान लीयो मौरा और जोनाथन लुका ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमें लियो मॉरा (64वें मिनट) और जोनाथन लुका (74वें मिनट) ने मिली पेनाल्टी किक को गोल में तब्दील किया। इस जीत के साथ गोवा की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। उसके अब 14 अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन के सहस्वामित्व वाली टीम चेन्नईयन की यह आठ मैचों में चौथी हार है।

चौथे स्थान पर

वह अब दस अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले मेजबान टीम को एक और झटका लगा जब 89वें मिनट में हरमनजोत खाबरा को रेफरी ने रेड कार्ड दिखा दिया। सत्र में टीम का यह दूसरा रेड कार्ड है।चेन्नई की टीम ने इससे पहले खेले सात मैचों में विपक्षी टीम को सात पेनाल्टी किक का तोहफा दिया था, लेकिन मैच के पहले चेन्नईयन के कोच मार्को मातेराजी ने इसे चिंता का विषय मानने से इन्कार कर दिया था। लेकिन गोवा के खिलाफ भी मैच में पेनाल्टी क्षेत्र में उनके खिलाड़ियों द्वारा फाउल करना टीम को भारी पड़ा।

inextlive from Sports News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk