3,000 करोड़ रुपये इनवेस्ट कर रही है इसुजू
इसुजू मोटर्स आंध्र प्रदेश में लोकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तैयार करने में 3,000 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर रही है.  कंपनी अभी प्रीमियम एमपीवी तैयार कर रही है, जिसका कोडनेम आरयू30 बतायाजारहा है. इस गाड़ी से एमपीवी स्पेस में कंपनी अच्छी-खासी मार्केट शेयर अचीव करने का प्लान बना रही है. कंपनी का प्लान अपने बेस्ट सेलिंग पिकअप ट्रक डीमैक्स को लोकलाइज करने का भी है. अभी वह इसे थाइलैंड से मंगाती है.

फेस्टिव सीजन में आ सकती है नई गाड़ी
कंपनी के करीबी सोर्सेज की मानें तो आरयू 30 का प्रोडक्शन अक्टूबर 2016 से शुरू हो सकता है. इस गाड़ी को अगले साल फेस्टिव सीजन में कंपनी बाजार में ला सकती है. शुरू के कुछ साल में पिकअप ट्रक और आरयू30 की सालाना प्रॉडक्शन कपैसिटी 64,000 यूनिट हो सकती है. इसमें एमपीवी की संख्या 40,000 और डीमैक्स पिकअप की 24,000 हो सकती है. कंपनी के इंडियन मार्केट में एसयूवी कैटिगरी में एमयू7 और पिकअप सेगमेंट में डीमैक्स प्रोडक्ट्स हैं और फ्यूचर के बारे में प्लान नहीं किया गया है. इंडिया में में एमयूवी का एनुअल मार्केट 1.3-1.4 लाख यूनिट्स का है. हालांकि इस सेगमेंट की ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है. इसमें होंडा मोबिलियो लॉन्च हो चुकी है और रेनॉ लॉजी भी जल्द आएगी. इससे एमयूवी सेगमेंट की ग्रोथ बढ़ेगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk