बिना भेदभाव के नोटिस जारी

सरकार इनकम टैक्स रिटर्न ना फाइल होने को लेकर हमेशा से परेशान रहती है। इस समस्या का हल निकालते हुए उन्होनें 54,000 से ज्यादा गैर अनुपालन नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग इनकम टैक्स भरने के दायरे में आते हैं और उन्होंने रिटर्न फाइल नहीं किया है, उन सभी को आईटी डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी कर दिए हैं। इसमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं हुआ है।

संदिग्ध ट्रांजेक्शन पर नजर

सरकार इस मुद्दे पर सख्त नजर आ रही है। उन्होंने बताया की उनकी नजर सभी संदिग्ध ट्रांजेक्शन और एंटी-नेशनल एक्टिविटीज के लिए इस्तेताल किए जा रहे फंड पर है। इसके लिए उन्होंने डिपार्टमेंट में एक अलग सेक्शन भी बना दिया है, जो इस पर कड़ी नजर रखे हुए है।

Business News inextlive from Business News Desk