लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में आयकारियों आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी पम्पी जैन के आवास पर तलाशी ली। इस संबंध में समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि "आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस की घोषणा की, भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के स्थान पर तलाशी शुरू कर दी। भाजपा का डर और गुस्सा साफ है। लोग भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं!"
कथित तौर पर 194.45 करोड़ रुपये नकद
इससे पहले, जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज और कानपुर में व्यवसायी पीयूष जैन के आवास पर छापेमारी की थी। व्यवसायी पीयूष जैन के कब्जे से कथित तौर पर 194.45 करोड़ रुपये नकद, 23 किलोग्राम सोना और 600 किलोग्राम चंदन जब्त करने वाले डीजीजीआई ने सोमवार को बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि बरामद की गई नकदी बिना करों का भुगतान किए माल की बिक्री से संबंधित थी।

National News inextlive from India News Desk